ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo में फंसे साजिद खान को एक और झटका, IFTDA ने किया बैन

मीटू कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

#metoo में फंसे साजिद खान को एक और झटका लगा है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने साजिद खान को एक साल के बैन कर दिया है. मीटू कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. विवाद के बाद साजिद को फिल्म हाउसफुल-4 से भी किनारा करना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि #metoo से जुड़ी जांच कर रही IFTDA की कमेटी ने साजिद खान पर एक साल के लिए बैन लगाने का फैसला किया है. 

कई महिलाओं ने साजिद पर लगाया था आरोप

# मीटू कैंपेन के तहत फिल्म मेकर साजिद खान पर संगीन आरोप लगाए थे. उनके साथ काम कर चुकी असिस्टेंट डायरेक्टर समेत सलोनी चोपड़ा समेत तीन महिलाओें ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सलोनी के अलावा साजिद की जबरदस्ती की शिकार हुईं दो महिलाओं में से एक पत्रकार हैं. दोनों ने ट्विटर पर साजिद खान की ज्यादती का जिक्र किया था. शालिनी चोपड़ा ने बताया था कि वह उससे हमेशा अश्लील बातें करते थे और वक्त-बेवक्त बुलाते थे. वह बरसों उसका सेक्सुअल हैरेसमेंट करते रहे. मी टू मूवमेंट ने उन्हें हिम्मत दिलाई और उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय को बयान किया.

एक्ट्रेस रशेल व्हाइट ने भी साजिद पर लगाया था आरोप

एक और एक्ट्रेस रशेल व्हाइट ने भी साजिद यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- फिल्म हमशकल्स के लिए साजिद का मेरे पास फोन आया था. उसने मुझे घर पर बुलाया. जब मैंने कहा कि मैं घर असहज हूं तो उसने कहा- चिंता मत करो, मैं अपनी मां के साथ रहता हूं. वहां वे भी होंगी.' लेकिन जब वो घर गईं तो साजिद ने उनके साथ बदसलूकी की.

#MeToo: महिला पत्रकार का आरोप, साजिद ने मेरे सामने खोल दी जिप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×