ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘संदीप और पिंकी फरार’ में इस अंदाज में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा

ये फिल्म 3 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में आएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'गोलमाल अगेन' की कामयाबी के बाद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका अंदाज एक कॉर्पोरेट वुमेन जैसा होगा. कुछ दिन पहले इस फिल्म के एक्टर अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. अब परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए यहां-

फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में परिणीति फॉर्मल ब्लैक स्ट्राइप्ड शर्ट, ब्लैक स्कर्ट और ब्लैक ब्लेजर पहने दिख रही हैं.

अर्जुन बने दबंग दरोगा

इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस ऑफिसर का रोल करते नजर आएंगे. 31 अक्टूबर को अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. पुलिस की वर्दी पहने वो एकदम कड़क दरोगा नजर आ रहे हैं. दबंग स्टाइल वाले अर्जुन ने इस रोल के लिए मूंछे रखी हैं और बाल भी छोटे करवा लिए हैं.

फिल्म में अर्जुन के अपॉजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. खबर है कि दोनों को एकदम अलग-अलग बैकग्राउंड से दिखाया जाएगा, जो आपस में एक दूसरे से काफी नफरत करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों एक साथ फिल्म 'इशकजादे' में नजर आ चुके हैं.

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘खोसला का घोंसला’ बना कर मशहूर होने वाले दिबाकर की पिछली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ थी, जो उतनी सफल नहीं रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन ने ली पुलिस वालों से ली ट्रेनिंग

अर्जुन ने इस रोल के लिए ट्रेनिंग ली है. वो अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए दिल्ली के कई पुलिस अधिकारियों से मिले और पुलिस एकेडमी में काफी समय बिताया. यहां तक कि उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में घूम-घूम कर देखा कि पुलिस कैसे अपना काम करती है.

अर्जुन ने अपने इस रोल के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिबाकर ने उनके इस रोल के लिए काफी ध्यान दिया. उन्होंने और दिबाकर ने लंबे वक्त तक इस किरदार पर काम किया.

ये फिल्म 3 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में आएगी.

ये भी पढ़ें- अर्जुन और सारा के ‘फेक अकाउंट’ से परेशान हैं सचिन तेंदुलकर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×