नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड में कुछ सपोर्ट मिला है. लेकिन कई एक्टरों ने इससे पल्ला झाड़ते हुए बचकानी दलीलें देने में भी देर नहीं की है. 66 साल के शक्तिकपूर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब ये घटना हुई थी तब वो बच्चे थे.
तनुश्री दत्ता उत्पीड़न का मामला 2008 का है, यानी उस वक्त शक्तिकपूर 56 साल के थे. लेकिन वो अपने को 56 साल का बच्चा बता रहे हैं.
शक्ति कपूर से पत्रकार ने जैसे ही तनुश्री पर सवाल पूछा उन्होंने कहा-
‘’मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. मैं वहां गणपति बप्पा की पूजा के लिए गया हुआ था. मुझे इस केस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. जब पत्रकार ने उन्हें डिटेल बताई तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,‘‘मुझे कुछ नहीं मालूम 10 साल पहले तो मैं छोटा बच्चा था.’’
तनुश्री को लेकर बॉलीवुड भी बंट गया है. अमिताभ बच्चन, सलमान खान और आमिर खान ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया. जबकि फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर और रवीना टंडन समेत कई सितारों ने खुलकर तनुश्री का सपोर्ट किया है.
क्या है तनुश्री के आरोप?
जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, "मैं नाम लेना चाहती हूं - एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी. मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था.’’
यह भी पढ़ें: तनुश्री का आरोप- MNS और नाना पाटेकर की तरफ से मिल रही हैं धमकियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)