ऐश्वर्या राय बच्चन पर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे विवेक ओबरॉय से अब एक कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया है. स्माइल फाउंडेशन ने भी अपना फंड रेजिंग प्रोग्राम ओबेरॉय से वापस ले लिया है. एक्टर ने ऐश्वर्या राय पर बना एक विवादित मीम ट्विटर पर शेयर किया था, जिसकी काफी आलोचना की गई थी.
ट्रोलिंग के बाद विवेक ने माफी मांग ली थी, हालांकि ओबरॉय के इस माफीनामे का स्माइल फाउंडेशन पर कुछ खास असर नहीं हुआ. एक रिपोर्ट के मुताबिक,
स्माइल फाउंडेशन ने खुद को विवेक ओबेरॉय से अलग कर लिया है. ओडिशा में आए ‘फानी’ तूफान के पीड़ितों की मदद के लिए स्माइल फाउंडेशन ने विवेक के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, जो अब उनसे वापस ले लिया गया है.
कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने पर स्माइल फाउंडेशन ने कहा, 'हमारी संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है और विवेक का ये ट्वीट हमारी सोच से पूरी तरह से अलग है.'
महिला आयोग ने भी भेजा था विवेक को नोटिस
महिला आयोग ने ऐश्वर्या का मजाक उड़ाते पोस्ट को शेयर करने पर एक्टर को नोटिस भेज जवाब मांगा था. इसके बाद ओबेरॉय ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए लिखा,
‘कभी-कभी जो हमें मजाक लगता है, वो दूसरों के लिए मजाक नहीं होता. मैंने अपनी जिंदगी के 10 साल महिला सशक्तिकरण में लगाए हैं और 2000 से ज्यादा जरुरतमंद लड़कियों के लिए काम किया है. मैं किसी भी महिला के अपमान के बारे में नहीं सोच सकता.’
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मेरे जवाब से किसी भी महिला की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मुझे माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है.'
ऐश्वर्या को लेकर किए गए ट्वीट पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी विवेक ओबेरॉय की आलोचना की थी. सोनम कपूर ने उनके ट्वीट को 'घिनौना' कहा, तो वहीं अनुपम खेर ने उनके मीम पर रिएक्ट करते हुए इसे 'शर्मनाक' कहा था.
मीम पर ऐश्वर्या का नहीं आया कोई रिएक्शन
विवेक ओबरॉय ने ऐश्वर्या को लेकर जिस मीम को शेयर किया था, वो तीन हिस्सों में बंटा था. पहले हिस्से में ऐश्वर्या और सलमान की फोटो थी, जिसपर ओपिनियन पोल लिखा था. दूसरे हिस्से पर एग्जिट पोल लिखा था, जिसमें वो विवेक ओबरॉय के साथ दिखाई दे रहीं थीं. तीसरे हिस्से को रिजल्ट कहा गया था. इसमें ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ नजर आ रही थी.
ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से इस पूरे विवाद पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. वहीं सलमान खान ने मीम पर कहा, 'मेरे पास मीम देखने का टाइम नहीं है, मैं काम करूं या मीम देखूं. मैं तो ट्वीट भी नहीं करता तो किसी का मीम कैसे देखूंगा.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)