ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनम ने ट्वीट पर की आलोचना, तो विवेक ने कहा-ओवर एक्टिंग बंद करो

ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान से जुड़े एक मीम के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की चौतरफा आलोचना हो रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान से जुड़े एक मीम को ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की चौतरफा आलोचना हो रही है. इसी मामले में सोनम कपूर ने भी विवेक के इस ट्वीट को घिनौना बताया था. विवेक ने सोनम के इस ट्वीट का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक ने ये भी कहा है कि मैं पिछले 10 साल से लेकर अभी तक महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

ट्वीट वायरल होने के बाद बॉलीवुड स्टार्स भी विवेक से नाराज होते हुए नजर आए. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी विवेक पर निशाना साधते हुए विवेक के इस मीम को ‘’घिनौना और नीचे गिरा हुआ बताया’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि ‘’मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ये मीम मुझे किसी ने भेजा और मैंने इसे शेयर किया. मुझे ये अच्छा लगा. मैंने क्रिएटिविटी की तारीफ की और खूब हंसा. अगर कोई मजाक कर रहा है, तो इसे आपको सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला

एग्जिट पोल के नतीजे आते ही विवेक ने एक मीम शेयर किया था. इस मीम में सलमान खान और एश्वर्या राय एक साथ हैं. सलमान और ऐश्वर्या के साथ को विवेक ने मीम में ओपिनियन पोल बताया है. जबकि फोटो में बीच वाले हिस्से में ऐश्वर्या और विवेक साथ हैं, जिसे एग्जिट पोल बताया है. मीम के नीचे वाले हिस्से में ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या की फोटो थी.

सोशल मीडिया पर यूजर्स विवेक को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. मामला बढ़ने के बाद विवेक ने माफी मांग ली है. इससे पहले विवेक ने माफी मागने से इंकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें नहीं लगता की मीम शेयर करके उन्होंने कोई गलती की है.

विवेक ओबरॉय जल्द ही पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले है. विवेक फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×