ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस में ‘मीडिया ट्रायल’ के खिलाफ HC पहुंचे पूर्व अधिकारी

याचिका ने जांच को मीडिया ट्रायल में बदलने की बजाय बैलेंस्ड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन की जाने की मांग की.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नरों समेत आठ पूर्व पुलिस अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में 'मीडिया ट्रायल' पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. अधिकारियों का कहना है कि चैनलों की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से जनता के मन में मुंबई पुलिस की गलत छवि बन रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PIL कहा गया है कि टीवी चैनलों का एक वर्ग पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग और झूठे प्रचार के जरिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. इसने केस के फैक्ट्स और मुंबई पुलिस और राज्य की दूसरी सेवाओं को लेकर आम जनता के मन में संदेह पैदा कर दिया है.

याचिकाकर्ताओं में पूर्व डीजीपी पी एस पसरीचा, के सुब्रमण्यम, डी शिवनंदन, संजीव दयाल, सतीश चंद्र माथुर, और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर महेश एन सिंह, धनंजय एन जाधव और STF के पूर्व चीफ पी रघुवंशी शामिल हैं.

याचिका में कुछ टीवी चैनलों के एंकरों पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर, जोन के डीसीपी और दूसरे अफसरों के खिलाफ कैंपेन चलाने का भी आरोप लगाया गया है.

दोषी साबित होने तक निर्दोष होने के अधिकार पर जोर देते हुए, याचिका में कहा गया है कि मीडिया ने अपना ट्रायल करते हुए इसका उल्लंघन किया है. पूर्व पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये 'गैरजिम्मेदाराना कवरेज' जनता के सामने मुंबई पुलिस की छवि को प्रभावित कर रही है.

अधिकारियों ने केंद्र सरकार, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी और राज्य सरकार से मीडिया संगठनों को किसी भी तरह की झूठी, अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियों, या सोशल मीडिया पोस्ट करने से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी करने को कहा है.

याचिका ने जांच को मीडिया ट्रायल में बदलने की बजाय बैलेंस्ड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन की जाने की मांग की.

CBI कर रही है मामले की जांच

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हो गई थी. इसके करीब एक महीने बाद उनके पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने पटना में ये एफआईआर दर्ज कराई थी. बिहार पुलिस की जांच जारी थी, लेकिन परिवार की मांग और बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया. सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस का सीबीआई, ईडी और नार्कोटिक्स टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×