एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ‘खुदकुशी’ से पहले वाले हफ्ते में बार-बार गूगल पर तीन आइटम्स को सर्च किया था- न्यूज रिपोर्ट्स में उनका नाम, उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का नाम, जिन्होंने ‘खुदकुशी’ कर ली थी, और एक मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने मामले की जांच की देखरेख कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि 14 जून को, ‘खुदकुशी’ करने से कुछ घंटे पहले भी, उन्होंने अपना नाम गूगल पर सर्च किया था. उन्होंने बताया कि कि ये डीटेल्स सुशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट्स से सामने आई हैं.
मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत के मामले में अब तक 40 से ज्यादा बयान दर्ज किए हैं. इनमें संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, अभिनेत्री संजना सांघी, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और आदित्य चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया, "हमने पता चला है कि सुशांत जानते थे कि उन्हें सालियान की मौत से जोड़कर बातें हो रही थीं और वह चिंतित थे कि ये अटकलें मीडिया तक पहुंच सकती हैं. यही कारण है कि वह ऑनलाइन सर्च कर रहे होंगे. खुदकुशी से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपना नाम गूगल पर सर्च किया था.''
पुलिस ने पिछले महीने तीन साइकाअट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट के बयान भी दर्ज किए थे. अधिकारी ने बताया, “उन्होंने पुष्टि की कि राजपूत ने उनसे इलाज के लिए परामर्श लिया था.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)