ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी, जीशान अय्यूब, भुवन बाम की दिल्ली से अपील, वोट करें 

तापसी, जीशान, भुवन, विशाल ददलानी, साकिब सलीम, जैसे स्टार्स ने दिल्ली की जनता से बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार ( 8 फरवरी 2020) को सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई. तापसी पन्नू, जीशान अय्यूब, भुवन बाम, विशाल डडलानी, साकिब सलीम, जैसे स्टार्स ने दिल्ली की जनता से बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने ट्विटर पर फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में तापसी अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ नजर आ रही हैं. तापसी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है. क्या आपने भी वोट डाला? तापसी ने दिल्ली की जनता से वोट डालने की आपील की है.

0

लगातार सीएए के विरोध प्रदर्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी ट्वीट किया है उन्होंने ने भी दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करने का अनुरोध किया है, उन्होंने लिखा है, दोस्तों, दिल्ली आ गया हूं, अपनी सबसे बड़ी ताकत, वोटिंग का इस्तेमाल करने और देश के लिए अपने सबसे जरूरी फर्ज को निभाने. दिल्ली के दोस्तों, ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करें. यही असली तरीका है देश के लिए कुछ करने का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाल डडलानी और साकिब सलीम ने दोनों ने आम आदमी पार्टी के लिए अपना समर्थन दिखाया था. विशाल ने ट्वीट किया है, दिल्ली! वोट कर आए? आप को हर वोट, आप ही के भविष्य को बेहतर बनाएगा. जय हिंद!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूबर भुवन बाम और रैपर रफ्तार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली की जनता को वोट करने के लिए कहा है. भुवन ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली सब ‘AAP’ पर है, सोच समझ कर वोट करें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनावः14 Cr. वोटर,ये हैं सबसे बड़े और छोटे विधानसभा क्षेत्र

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×