दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार ( 8 फरवरी 2020) को सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई. तापसी पन्नू, जीशान अय्यूब, भुवन बाम, विशाल डडलानी, साकिब सलीम, जैसे स्टार्स ने दिल्ली की जनता से बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की है .
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने ट्विटर पर फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में तापसी अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ नजर आ रही हैं. तापसी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है. क्या आपने भी वोट डाला? तापसी ने दिल्ली की जनता से वोट डालने की आपील की है.
लगातार सीएए के विरोध प्रदर्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी ट्वीट किया है उन्होंने ने भी दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करने का अनुरोध किया है, उन्होंने लिखा है, दोस्तों, दिल्ली आ गया हूं, अपनी सबसे बड़ी ताकत, वोटिंग का इस्तेमाल करने और देश के लिए अपने सबसे जरूरी फर्ज को निभाने. दिल्ली के दोस्तों, ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करें. यही असली तरीका है देश के लिए कुछ करने का.
विशाल डडलानी और साकिब सलीम ने दोनों ने आम आदमी पार्टी के लिए अपना समर्थन दिखाया था. विशाल ने ट्वीट किया है, दिल्ली! वोट कर आए? आप को हर वोट, आप ही के भविष्य को बेहतर बनाएगा. जय हिंद!
यूट्यूबर भुवन बाम और रैपर रफ्तार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली की जनता को वोट करने के लिए कहा है. भुवन ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली सब ‘AAP’ पर है, सोच समझ कर वोट करें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनावः14 Cr. वोटर,ये हैं सबसे बड़े और छोटे विधानसभा क्षेत्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)