ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री बोलीं- बिग बॉस के करोड़ों के ऑफर ठुकराती आई हूं

तनुश्री ने आखिरकार इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वो बिग बॉस में नजर आएंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, तब से ये चर्चा है कि पूरा मामला पब्लिसिटी स्टंट है, वो भी बिग बॉस के घर में एंट्री पाने के लिए. दरअसल, बिग बॉस के मौजूदा सीजन के शुरू होने से पहले ही शो में जिन नामों को लेकर अटकलें लग रही थीं, उनमें तनुश्री भी एक थीं. लेकिन तनुश्री ने आखिरकार इन 'अफवाहों' को सिरे से खारिज कर दिया है कि वो बिग बॉस में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री प्रकरण में इन अटकलों से महिलाओं के प्रति समाज के उस नजरिया को बल मिला है, जिसमें ऐसी सोच रखी जाती है कि एक महिला केवल नाम और प्रचार हासिल करने के लिए यौन उत्पीड़न के दावे करती है. इसके अलावा, आम धारणा ये भी बन गयी है कि न्यूज वर्ल्‍ड में चलने वाली इस तरह की खबरों का मकसद टीवी शो के लिए प्रचार करना होता है.

रिपब्लिक टीवी को दिए एक बयान में तनुश्री ने कहा:

“यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है कि मैं बिग बॉस में आने के लिए ऐसा कर रही हूं. क्या आपको लगता है कि ये मेरी बहुत बड़ी तमन्ना है? मुझे ऐसा नहीं लगता. आपको लगता है कि सलमान खान भगवान हैं और बिग बॉस स्वर्ग है? मुझे नहीं लगता. वे (बिग बॉस के प्रोड्यूसर)10-12 साल से मुझे शो में आने के लिए कह रहे हैं... उन्होंने मुझे करोड़ों रुपए की पेशकश की है... मैं मना करती आई हूं.अगर मुझे बिग बॉस में जाना होता, तो मैं कई साल पहले चली गई होती.”
- तनुश्री दत्ता

जाहिर है, तनुश्री ने ये बोलकर उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया है, जो इस पूरे प्रकरण को बिग बॉस में शामिल होने के लिए पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×