यौन उत्पीड़न के आरोपी आलोकनाथ को अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में लेने पर एक्टर तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन को निशाने पर लिया है. तनुश्री ने एक बयान जारी कर आलोकनाथ की कास्टिंग पर नाराजगी जाहिर की है.
‘टिंसल टाउन’ झूठे, शो-ऑफ और स्पाइनलेस लोगों से भरा हुआ है और ये दिख रहा है कि काफी लोग अजय देवगन की ओर इशारा कर रहे हैं.तनुश्री दत्ता
तनुश्री ने कहा कि आलोक नाथ पर लगे आरोप पब्लिक होने के बाद, फिल्म के मेकर्स उनके सीन को दोबारा रीशूट कर सकते थे. उन्होंने कहा, 'लेकिन नहीं, उन्हें अपनी फिल्म में कथित रेपिस्ट को रखना था और हम सभी को ये दिखाना था.' तनुश्री ने अजय देवगन पर आलोक नाथ के बॉलीवुड में कमबैक में मदद कराने का आरोप लगाया.
तनुश्री ने कहा, ‘फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर आने से पहले किसी को मालूम भी नहीं था कि इसमें आलोक नाथ हैं, तो अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो उसे रिप्लेस कर उसके सीन को रीशूट कर सकते थे.’
विंता नंदा ने लगाए थे आलोक नाथ पर आरोप
पिछले साल अक्टूबर में राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. एक्टर्स संध्या मृदुल, दीपिका आमीन और हीमानी शिवपुरी ने भी अपनी कहानी शेयर कर बताया था कि कैसे आलोक नाथ ने उन्हें हैरेस किया था. विंता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी.
‘अब वक्त आ गया है कि ये देश इन एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और ऐसे बाकी लोगों की पूजा करना बंद कर दे, जो अपने करियर को प्रमोट करने के लिए ‘फैमिली मैन’ का भेस बना लेते हैं.’
अपनी ही बात पर नहीं टिक पाए अजय देवगन
अजय देवगन अब यौन उत्पीड़न के आरोपी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन इंडिया में #MeToo मूवमेंट के दौरान उन्होंने ट्वीट कर सभी पीड़ितों को अपना सपोर्ट दिया था.
अजय ने लिखा था, '#MeToo की कहानियों से मैं काफी डिस्टर्ब हूं. मेरी कंपनी और मैं महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में यकीन रखती हैं. अगर कोई भी व्यक्ति किसी महिला के साथ गलत करता है, तो न मेरी कंपनी और न ही मैं उसका साथ देंगे.'
पिछले साल ये ट्वीट करना और अब आलोक नाथ के साथ काम करना, अजय देवगन की ये दोनों बातें आपस में बिल्कुल मेल नहीं खातीं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी देवगन ने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि फिल्म नाथ पर आरोप लगने से पहले ही पूरी हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)