ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री के सपोर्ट में बॉलीवुड स्टार्स, नाना पाटेकर भेजेंगे नोटिस

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में नजर आईं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बयान के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्रिटिज के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा जैसे बड़े-बड़े स्टार्स तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतर आए हैं. यही नहीं ये स्टार्स सोशल मीडिया पर चल रही #TanushreeDutta मुहिम को सपोर्ट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाना पाटेकर भेजेंगे नोटिस

इस बीच नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने कहा है कि वो तनुश्री दत्ता को नोटिस भेजेंगे और उनके लगाए गए ’ गलत आरोपों’ पर माफी मांगने के लिए कहेंगे.

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में नजर आईं.
नाना पाटेकर भेजेंगे नोटिस
(फोटो: ANI)

तनुश्री के समर्थन में रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया है, 'तनुश्री दत्ता होना दुखद है. अकेला और सवालिया होना. कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती, जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले. जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था. उनकी बस यही गलती थी कि वो चुप नहीं रहीं. तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए.''

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में नजर आईं. स्वरा ने क्विंट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ''#IBelieveYouTanushreeDutta.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर फरहान अख्तर रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तनुश्री के सपोर्ट में नजर आए हैं. दरअसल एक रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि तनुश्री के आरोपों में सच्चाई है, क्योंकि जब 10 साल पहले ये घटना हुई उस वक्त वो वहां मौजूद थी.

प्रियंका चोपड़ा ने भी फरहान अख्तर का ट्वीट रीट्वीट किया है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विकल खन्ना ने भी रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि 'तनुश्री दत्ता पर कोई भी कमेंट करने से पहले प्लीज ट्वीट्स की इस सीरीज को पढ़िए. शोषणमुक्‍त माहौल में काम करना हर महिला का अधिकार है और इसके बारे में बात कर इस बहादुर लड़की ने उस तरफ एक बड़ा कदम उठाया है जो हम सब के काम आएगा.'

क्या है तनुश्री के आरोप

जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से  #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा,  "मैं नाम लेना चाहती हूं - एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी. मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानूनी कार्रवाई करुंगा: नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर जवाब दिया है. नाना पाटेकर ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है कि उन्‍होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान तनुश्री के साथ किसी तरह का उत्‍पीड़न किया था.

'मिरर नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उसके जनर्लिस्ट ने फोन पर नाना पाटेकर से तनुश्री मामले के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "मैं इसमें क्या कर सकता हूं, आप ही बताएं." उन्होंने हंसते हुए ये भी कहा कि "सेक्‍सुअल हैरसमेंट का उसका क्या मतलब है? उस दिन मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग थे..." नाना पाटेकर ने कहा कि वह कानूनी रूप से इसके बारे में क्या कर सकते हैं, इसके बारे में सोचेंगे.

यह भी पढ़ें: तनुश्री से छेड़खानी के आरोपों पर नाना पाटेकर ने पहली बार मुंह खोला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×