ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री से छेड़खानी के आरोपों पर नाना पाटेकर ने पहली बार मुंह खोला

नाना पाटेकर ने कहा कि वह कानूनी रूप से इसके बारे में क्या कर सकते हैं, इसके बारे में सोचेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के लगाए सेक्‍सुअल हैरसमेंट के आरोपों पर जवाब दिया है. नाना पाटेकर ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है कि उन्‍होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान तनुश्री के साथ किसी तरह का उत्‍पीड़न किया था.

'मिरर नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उसके जनर्लिस्ट ने फोन पर नाना पाटेकर से तनुश्री मामले के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "मैं इसमें क्या कर सकता हूं, आप ही बताएं."

रिपोर्ट के मुता‍बिक, आगे सवाल किए जाने पर नाना पाटेकर ने हंसते हुए कहा, "सेक्‍सुअल हैरसमेंट का उसका क्या मतलब है? उस दिन मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग थे..."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि वह कानूनी रूप से इसके बारे में क्या कर सकते हैं, इसके बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा, "मैं देखूंगा, इस बारे में बात करना बेकार है." उन्होंने कहा कि मीडिया कुछ भी दिखा रहा है.

हालांकि पाटेकर ने आखिरी में कहा कि वह अपना काम करते रहेंगे और लोग उनके बारे में जो चाहे कह सकते हैं.

तनुश्री की कहानी, रिपोर्टर की जुबानी

ये मामला साल 2008 का है, जब फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग की जा रही थी. तनुश्री का आरोप है कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर उन्‍हें गलत ढंग से छूना चाहते थे. इस घटना के समय वहां मौजूद जर्नलिस्ट जेनिस सेकिरा (Janice Sequeira) ने अपनी आंखों देखी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

जर्नलिस्ट जेनिस सेकिरा का कहना है, “मैं 2008 में हेडलाइंस टुडे चैनल की ओर से फिल्म के इस सॉन्ग की शूटिंग को कवर करने गई थी. जब मैं वहां पहुंची, मुझे बताया गया कि शूटिंग रोक दी गई है, क्योंकि तनुश्री दत्ता सहयोग नहीं कर रही थीं.”

मैंने तनुश्री को देखा, वह परेशान लग रही थीें. आधिकारिक बयान ये था कि डांसर तनुश्री सहयोग नहीं कर रही थीं. थोड़ी देर बाद शूटिंग फिर शुरू हुई, लेकिन फिर अचानक तनुश्री सेट से चली गईं और खुद को शूटिंग वैन में बंद कर लिया. फिर तनुश्री के पेरेंट्स वहां आए. उनकी गाड़ी पर अटैक हुआ. गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए.
जेनिस सेकिरा, जर्नलिस्ट

जर्नलिस्ट जेनिस ने फिर बाद में तनुश्री से बात की. तनुश्री ने उन्हें बताया कि तीन दिन तक गाने की रिहर्सल के बाद शूट वाले दिन डायरेक्टर गणेश आचार्य ने डांस के सारे स्टेप्‍स बदल दिए. नाना पाटेकर उस गाने का हिस्सा नहीं थे. निर्माताओं ने उन्हें पाटेकर के साथ डांस करने के लिए मजबूर किया, लेकिन तनुश्री ने उनकी बात नहीं मानी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×