ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द लायन किंग’ ने की चाइना में बंपर ओपनिंग, कमाए 54.7 मिलियन डॉलर

लोकल प्रोजेक्शन के हिसाब से ‘द लायन किंग’ पहले से ही देश की सबसे ज्यादा सफल डिज्नी टाइटल बनने के ट्रैक पर है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां अमेरिका के क्रिटिक्स डिजनी की 'द लायन किंग' की सिनेमेटोग्राफी पर बहस कर रहे हैं, वहीं चाइना की ऑडियंस ने ये साबित कर दिया कि कभी- कभार खराब रिव्यू लोगों को फिल्म देखने से नहीं रोक सकता. वीकेंड पर डिज्नी ने चाइना में 54.7 मिलियन डॉलर कमाए जो 'द जंगल बुक', 'ब्यूटी एंड द बीस्ट', और 'अलादीन' की ओपनिंग से भी ज्यादा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकल प्रोजेक्शन के हिसाब से 'द लायन किंग' पहले से ही देश की सबसे ज्यादा सफल डिज्नी टाइटल बनने के ट्रैक पर है. शुक्रवार को, फिल्म ने चाइना में 13.4 मिलियन डॉलर कमाए, जो कि पिछले महीने आई 'टॉय स्टोरी 4' की तीन दिन की कमाई 13.2 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

चाइना में फिल्म की इतनी अच्छी ओपनिंग होना डिज्नी के लिए अच्छा संकेत है. फिल्म के उत्तर अमेरिका में 19 जुलाई को होने वाले डेब्यू से पहले ही क्रिटिक्स मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ का मानना है कि ये रीमेक अपनी पहली फिल्म से मेल नहीं खाती, एनिमेशन, म्यूजिकल नंबर, सब बोरिंग लगते हैं. यही नहीं ‘हकुना मटाटा’ गाने को भी उस तरह से नहीं फिल्माया गया जैसे के पहले गाने को फिल्माया गया.

जबकि दूसरे क्रिटिक्स ने टेक्निकल सींस को काफी पावरफुल बताया है. और उनका ये मानना है कि ये फिल्म बेस्ट फिल्मों में से एक है. यही नहीं फिल्म क्रिटिक्स इस फिल्म को शुरुआती अकादमी अवॉर्ड का दावेदार मान रहे हैं.

फिलहाल, एनालिस्ट ने भविष्यवाणी की है कि यह फिल्म यूएस में अपने ऑपनिंग वीकेंड में 175 मिलियन डॉलर से लेकर 200 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है. भले ही फिल्म इस अनुमान को पूरा ना करती हो, लेकिन उम्मीद हैं कि फिल्म इस गर्मी में सिनेमाघरों में लंबे समय तक चलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोकल प्रोजेक्शन के हिसाब से ‘द लायन किंग’ पहले से ही देश की सबसे ज्यादा सफल डिज्नी टाइटल बनने के ट्रैक पर है.
‘द लायन किंग’ का पोस्टर 
फोटो:Instagram 

डिज्नी की एनिमेटिड फिल्म 'द लायन किंग' चाइना में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने पहले हफ्ते में काफी अच्छी कमाई की है. भारत में यह फिल्म 19 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगू में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×