ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना को किसने कहा ‘बच्ची’? मलाइका का अर्जुन ‘प्यार’, ENT टॉप 5

आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हुई हैं, वो एक साथ पढ़िए यहां 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन की एंट्री से लेकर महेश भट्ट का कंगना रनौत को 'बच्ची' कहने तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका की बास्केटबॉल स्किल पर रणवीर फिदा

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी बास्केटबॉल स्किल से अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह को पछाड़ दिया. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी और 'पद्मावत' की एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें बास्केट में बॉल को डालते हुए देखा जा सकता है. वह बास्केटबॉल कोर्ट में अकेले खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो को स्लो मोशन में शूट किया गया है.

रणवीर ने वीडियो के नीचे कमेंट में कहा 'बैलिन'. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग ने देखा है और 5,000 से ज्यादा लोगों ने दीपिका की फिटनेस और स्पोर्ट स्किल की तारीफ करते हुए कमेंट किया है.

ब्रीद 2 में दिखेगा अभिषेक का अनदेखा अवतार

एक्टर अभिषेक बच्चन 'ब्रीद 2' से डिजिटल में कदम रखने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. अमेजन प्राइम के लिए थ्रीलर शो को प्रोड्यूस कर रहे एबंडेंशिया के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि इस महीने शो के शूट का आखिरी शेड्यूल बचा है.

मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा-

अभिषेक बच्चन का काम मुझे हमेशा से पसंद रहा है, मुझे उनपर भरोसा है, वह अपनी तरह के एक अलग कलाकार हैं. ये बात काफी उत्साहित करने वाली है कि वह ‘ब्रीद 2’ के जरिए डिजिटल में डेब्यू करने वाले हैं. शो में उनके काम को देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.

उन्होंने आगे कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि इस शो से पहले आपने अभिषेक बच्चन का ये अवतार नहीं देखा होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश भट्ट ने कंगना रनौत के लिए कहा, 'वह बच्ची है'

फिल्म मेकर महेश भट्ट ने कंगना रनौत को 'बच्ची' कहते हुए उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना ने एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड की शुरुआत उनके प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी, ऐसे में वह उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया के जरिए भट्ट पर टिप्पणी की थी. इस बारे में पत्रकारों ने जब भट्ट से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "वह (कंगना) बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी. सिर्फ इसलिए कि उनकी रिश्तेदार (बहन रंगोली) मुझ पर टिप्पणी कर रही है, मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा." बता दें, पिछले महीने रंगोली ने महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान पर तीखी टिप्पणी की थी.

रंगोली ने ट्वीट किया था कि, "..लेकिन बाद में जब वह 'वो लम्हे' का प्रीव्यू देखने थिएटर गई, तो उन्होंने (महेश भट्ट) उसके (कंगना) ऊपर चप्पल फेंकी थी, उन्होंने उसे अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी. वह रात भर रोई थी..और तब वह सिर्फ 19 साल की थी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलाइका ने दिखाया अर्जुन के लिए 'प्यार'?

एक योगा स्टूडियो के बाहर मलाइका की तस्वीर खींची गई. इस दौरान वह सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहने हुई थी जिस पर 'लव' लिखा हुआ था और इसे देखकर ऐसा लगा कि मानो ये खास मैसेज अर्जुन कपूर के लिए ही हो. इस दौरान मलाइका ब्लैक योगा पैंट्स और ब्लैक स्नीकर्स में दिखीं. वह अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर जूड़ा बनाए हुए थीं और उनके चेहरे पर बेहद हल्का मेकअप था.

काम की बात करें तो, मलाइका को फिल्म 'पटाखा' के गाने 'हैलो हैलो' में देखा गया था और दूसरी तरफ अर्जुन फिलहाल आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र दिवस पर आमिर ने किया 'श्रमदान'

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर अपनी पत्नी किरण राव के साथ सतारा जिले के कोरेगांव तालुका में अपनी इच्छा से श्रमदान किया. आमिर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लोगों की ओर से जोरदार स्वागत किए जाने के बाद, आमिर खान एक निश्चित स्थान पर गए और 'श्रमदान' के लिए जमीन को खोदना शुरू कर दिया. इस काम में उन्हें गांववालों का सहयोग भी मिला, जो उनसे प्रेरित हुए और इस गतिविधि में उनके साथ शामिल हुए.

आमिर मंगलवार को झावादर्जुन गांव में थे जहां रास्ते में वह गन्ने का रस पीने के लिए रुके. काम की बात करें तो आमिर के पास अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×