फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. दरअसल उन्होंने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. स्वरा ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था
“बेहद शर्मनाक और घृणित. भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. एकदम बकवास.”
इस पर अग्निहोत्री को जवाब देते हुए डायरेक्टर ने लिखा, "#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, "तख्ती कहां हैं #मीटू प्रॉस्टिट्यूटनन." इस जवाब के बाद डायरेक्टर और स्वरा सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ गया. स्वरा ने ट्विटर अधिकारियों से इसकी शिकायत की जिसके बाद डायरेक्टर का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: जोखिम उठाने से कभी नहीं डरती : स्वरा भास्कर
ट्विटर ने दिया स्वरा की शिकायत का जवाब
स्वरा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. ट्विटर ने जवाब में कहा है कि 'हमने उस अकाउंट का आकलन किया, जिसकी आपने शिकायत की थी. हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है.'.
ट्विटर के एक्शन लेने के बाद स्वरा ने ट्विटर इंडिया को शुक्रिया अदा किया है. अपने ट्वीट के साथ उन्होंने ट्विटर के भेजे गए मेसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: ...तो इस वजह से स्वरा भास्कर ने बंद कर दिया ट्विटर अकाउंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)