बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकन सेलिब्रिटी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ इंटरव्यू इन दिनों काफी चर्चा में है. इस इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बुक Unfinished में हसबैंड निक जोनस के साथ रिलेशनशिप, फैमिली, बचपन और धर्म से जुड़ी बातों व यादों को शेयर किया. प्रियंका ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म छोड़ दी, जब उस फिल्म के निर्देशक ने उनके साथ गलत व्यवहार किया.
हालांकि प्रियंका चोपड़ा के इस इंटरव्यू में धर्म को लेकर की गई उनकी एक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
जब प्रियंका से ओप्रा ने यह पूछा कि क्या उनकी परवरिश आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल में हुई, तो प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि, भारत में रहकर धर्म और अध्यात्म से जुड़ाव स्वाभाविक है, क्योंकि भारत में हमें विभिन्न धर्मों के बारे में जानने और सीखने को मिलता है. मेरी पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल में हुई, जब मैं स्कूल गई तो ईसाई धर्म के बारे में जाना, मेरे पिता मस्जिद में गाते थे, इसलिए मुझे इस्लाम के बारे में जानने को मिला, मेरी परवरिश हिन्दू परिवार में हुई, इसलिए हिन्दू धर्म के बारे में मुझे पता है. भारत के कोने-कोने में आध्यात्मिक और धार्मिक वातावरण है इसलिए आप इसकी अनदेखी नहीं कर सकते हैं.
इस्लाम धर्म की समझ को लेकर प्रियंका चोपड़ा की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह के सवाल पूछकर उन्हें ट्रोल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)