ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJ रोशन बोले-‘शाहरुख कुछ बोलो,जामिया से हो’,विशाल ने भी किया ट्वीट

नागरिकता कानून पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन और उनसे पुलिस की बदसुलुकी पर देश में जमकर बहस छिड़ी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन और उनसे पुलिस की बदसलूकी पर देश में बहस छिड़ी है. बॉलीवुड के तमाम सितारे भी छात्रों के सपोर्ट में खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने जामिया में छात्रों पर हुए हमले पर दुख जताया है. तो वहीं आरजे रोशन अब्बास ने शाहरुख खान की चुप्पी पर सवाल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘’जामिया के छात्रों के लिए मेरा दिल दुखता है,
चुप मत रहो, हिंसक मत बनो’’.

वहीं विशाल भारद्वाज ने दुष्यंत कुमार की कविता भी शेयर की है.

RJ रोशन अब्बास ने भी जामिया के छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में ट्वीट किया है, उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा है कि, शहरुख आप भी तो जामिया से हैं, किसने आपको इतना खामोश बना दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने भी एक कविता के जरिए अपने दिल की बात रखी है,

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई
सबके बीच में फूंक डलाई
कोशिश करो पर हम न भूलेंगे
हम सब हैं भाई भाई

पुलकित लिखते हैं कि, और आखिर में .. किसी भी जाति, धर्म, रंग या लिंग के खिलाफ अन्याय अन्याय है !! सिंपल

पुलकित का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जो उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और जामिया में हुई हिंसा को लेकर किया था.  इन ट्वीट पर डायरेक्टर अशोक पंडित और एक्‍टर पुलकित सम्राट सोशल मीडिया पर भ‍िड़ गए थे.

पुलकित ने ट्वीट किया, विध्‍वंसक, अलोकतांत्रिक, धर्मनिर्पेक्षता के विरुद्ध! शायद यही हम बनते जा रहे हैं. ये वो भारत नहीं हैं जहां हम पैदा हुए थे. एकता ही हमारा धर्म है.' पुलकित के इस ट्वीट पर विरोध जताते हुए अशोक पंडित ने लिखा कि 'जामिया के छात्रों की हरकत विध्‍वंसक, अलोकतांत्रिक, धर्मनिर्पेक्षता के विरुद्ध थी, इसलिए उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जाना चाहिए. कानून से ऊपर कोई नहीं है. भारत एक महान देश है और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में रहेगा भी. छात्रों को गुंडों की तरह व्‍यवहार नहीं करना चाहिए.'

ये पहला मामला नहीं है जहां अशोक पंडित बॉलीवुड एक्टर्स के साथ सोशल मीडिया पर वॉर करते नजर आए हों, इ स मामले में ऋचा चड्ढा से भी उनकी काफी बहस-बाजी हुई है. अशोक ने ऋचा चड्ढा और दूसरे बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रविवार को नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में फर्जी छात्रों को भेजा था. इस बात ऋचा ने सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी छात्रों को सपोर्ट कर रहे हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ देश में अलीगढ़, मुंबई, लखनऊ, बनारस समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कमल हासन,सुशांत,परिणीति, ट्विंकल ने CAA प्रदर्शन पर क्या-क्या कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×