ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aladdin का ट्रेलर रिलीज, विल स्मिथ ने जिन्न बनकर किया इंप्रेस

इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने जीनी का रोल निभाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलादीन और जिन्न की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. डिज्नी स्टूडियो ने अपनी लाइव एक्शन रिमेक फिल्म अलादीन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सवा दो मिनट के इस ट्रेलर में अलादीन और जिन्न के एडवेंचर को बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाया है.

इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने जीनी का रोल निभाया है. वहीं अलादीन के रोल में मेना मसौद और प्रिंसेस जैसमीन के रोल में नाओमी स्कॉट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘अलादीन’ डिज्नी की ही साल 1992 में एनिमेटेड फिल्म का रिमेक है. इस फैंटेसी फिल्म में अरब फोकटेल की मशहूर कहानी को कलरफुल और म्यूजिकल अंदाज में दिखाया जाएगा.

फिल्म की अधिकतर शूटिंग जॉर्डन और इंग्लैंड में की गई है.

‘अलादीन’ को गाय रिची ने डायरेक्ट किया है और जॉन ऑगस्ट ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज होगी.

कास्टिंग के लिए लंबा चला था डिज्नी का सर्च

डिज्नी ने इस फिल्म की कास्टिंग के लिए काफी देशों में सर्च किया था. अलादीन और जैसमीन के रोल किए करीब 2,000 एक्टर्स का ऑडिशन लिया गया था.

अलादीन के रोल के लिए देव पटेल और रिज अहमद का नाम सामने आ रहा था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसमीन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया फाइनलिस्ट थीं.

हालांकि कास्टिंग फाइनल करने के बाद डिज्नी को लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था. लोग इस बात से नाराज थे कि डिज्नी ने फिल्म में अरब के एक्टर्स को कास्ट नहीं किया है.

ब्रिटिश एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट की मां भारतीय मूल की हैं. वहीं विल स्मिथ अमेरिकी एक्टर हैं. हालांकि फिल्म में अलादीन का रोल निभा रहे मेना मसौद इजिप्ट से हैं, लेकिन उनकी नेशनलिटी कैनेडियन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×