सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर, जूही चावला मल्टी स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है. काफी समय से चर्चा में चल रही इस फिल्म का टीजर अनिल कपूर के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया.
'लव जिहाद' पर आधारित इस फिल्म में सोनम कपूर पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.
1 मिनट 15 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत अनिल कपूर की फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ की झलक और फेमस गाने से होती है. फास्ट फॉरवड होकर टीजर 2018 में पहुंचता है, जहां ढोल नगाड़ा, गाजे-बाजे और सेलिब्रेशन के बीच सोनम कपूर का एक डायलॉग सुनाई देता है कि ‘ट्रू लव के रास्ते मेंकोई न कोई स्यापा होता ही होता है.अगर न हो तो लव स्टोरी में फील कैसे आएगी'’ बस यहीं से शुरुआत होती है सस्पेंस और ड्रामा की.
‘लव जिहाद’ पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की कहानी ‘लव जिहाद’ पर बनी है. रियल लाइफ में पिता-पुत्री अनिल कपूर और सोनम फिल्म में भी वही किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म की कहानी अनिल कपूर के लव अफेयर पर है. अपने पापा के लव अफेयर पर बेटी सोनम कपूर का रिएक्शन देखने को मिलेगा. अब ये कहानी कितनी सच्ची है, ये आगे पता चलेगा. शैली चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 फरवरी 2019 में रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: अनिल कपूर के वो पांच किरदार जो उन्हें बनाते हैं ‘झक्कास’ एक्टर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)