बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक संजीव कुमार का आज 79वां जन्मदिन है. ब्रिटिश काल के दौरान गुजरात के सूरत में नौ जुलाई 1938 को उनका जन्म हुआ था. उन्होंने 47 साल की अपनी छोटी-सी जिंदगी में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.
संजीव कुमार को सबसे ज्यादा पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'शोले' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने ठाकुर का किरदार निभाया था. शोले में संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे.
संजीव कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. संजीव जिंदगी भर कुंवारे रहे, उन्होंने कभी शादी नहीं की. कहा जाता है कि उन्हें अभिनेत्री हेमा मालिनी से प्यार था. लेकिन मालिनी ने धमेंद्र कुमार से शादी कर ली.
आइए संजीव कुमार की फिल्मों के कुछ यादगार गाने सुनते हैं..
'तुम आ गए हो, नूर आ गया है'
'खुश रहे तु सदा, ये दुआ है मेरी'
'खिलौना जानकर तुम मेरा दिल तोड़ जाते हो'
'इस मोड़ से जाते हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते'
'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिक्वा तो नहीं'
'सुबह और शाम काम ही काम'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)