ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन?

अमिताभ ने लिखा, ‘दिमाग कुछ और सोच रहा है, और उंगलियां कुछ और’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिता चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब रिटायर होने का सोच रहे हैं. अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग में रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर की. अमिताभ इन दिनों अयान मुखर्जी की फैंटेसी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं और इसी के अगले शेड्यूल के लिए वो मनाली पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार से 12 घंटे के लंबे सफर के बाद अमिताभ काफी थक गए. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'शांति... सर्द सुबह और ताजी हवा.... और सुबह 5 बजे बाद अब आराम. छोटे शहरों की सादगी हमेशा ऊंची रहेगी.. और उनकी मेहमान नवाजी भी. हम उनकी ईमानदारी और सादगी को कभी मैच नहीं कर पाएंगे.' अमिताभ ने आगे लिखा,

‘मुझे अब रिटायर हो जाना चाहिए... दिमाग कुछ और सोच रहा है, और उंगलियां कुछ और. ये एक मैसेज है.’

उन्होंने आगे ब्लॉग में रास्ते में मिले लोगों का भी शुक्रिया किया और 12 घंटे के सफर की थकान भी बताई.

बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल

अमिताभ ने इसी महीने बॉलीवुड में 50 साल पूरे किए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक ने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा था, ‘सिर्फ एक बेटा नहीं, बल्कि एक फैन और एक्टर के तौर पर हमें आपकी महानता को देखने का मौका मिला है, जिसमें बहुत कुछ प्रेरणा देने वाला, सीखने वाला और सराहने वाला है. फिल्म प्रेमियों की कई पीढ़ियों को ये बोलने का मौका मिला है कि हम बच्चन के जमाने के हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर आपको बहुत बधाई पा. अब हम अगले 50 साल का इंतजार करेंगें. ’

अमिताभ की झोली में कई फिल्में

77 साल की उम्र में भी अमिताभ के पास इस वक्त कई फिल्में हैं. वो फिलहाल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इस ट्राएलॉजी फिल्म का फर्स्ट पार्ट अगले साल रिलीज होगा. अगले साल अमिताभ की इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' और आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' भी रिलीज होगी. वहीं, अमिताभ की झोली में कुछ रीजनल फिल्में भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×