आपने देशभक्ति की कई फिल्में देखीं होगी, जिसमें हमारे बॉलीवुड स्टार्स देश के ‘जवान’ की भूमिका में नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, इनमें से कई रील लाइफ हीरो सच में रियल जवान बनना चाहते हैं. इस लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी शुमार हैं.
तो आइए आपको बताते हैं कि किनका जवान बनने का सपना सच हुआ.
अक्षय कुमार
मिलिट्री ऑफिसर के घर में जन्मे अक्षय कुमार के खून में ही देशभक्ति है. उन्होंने ऑनलाइन भारत का वीर कैंपेन भी चलाया, जिसमें जवानों के लिए आप कंट्रीब्यूट किया जा सकता था. अक्षय रुस्तम, हॉलीडे और अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में फौजी का किरदार निभा चुके हैं.
शाहरुख खान
शाहरुख खान स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में जन्मे. वह अपने पापा के नक्शे कदम पर चलना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें मुंबई ले आई. 1989 में उन्होंने टीवी सीरियल फौजी में एक भारतीय सैनिक की एक्टिंग की. फिल्मों में उनका सैनिक बनने का सिलसिला फिल्म आर्मी (1996) और जब तक है जान (2012) में भी जारी रहा.
शाहरुख ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी देशभक्ति जाहिर की थी.
मैं आर्मी में जाना चाहता था, ताकि वहां खेलों में जा सकूं. मैं आर्मी में कई कारणों से नहीं जा सका. पर फौजी सीरियल में काम करके मुझे लगा कि मैं अगर असली जिंदगी में सैनिक नहीं बन सका तो कम से कम पर्दे पर तो यह भूमिका निभाऊं.शाहरुख खान
निमरत कौर
एक्टर निमरत कौर अपने पापा जैसा बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि ये इतना आसान काम नहीं है. उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज द टेस्ट केस में एक आर्मी अफसर शिखा शर्मा का रोल किया है.
रनविजय सिंह
वीडियो जॉकी से एक्टर बने रनविजय की पांच पीढ़ियों ने सेना में रहकर देश की सेवा की है. अगर वो MTV Roadies में न आते तो वो भी आज भारतीय सेना में होते. Roadies के शो में तमाम तरह के मुश्किल टास्क रखकर वो ये इच्छा पूरी कर लेते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
हमारे पूर्व कूल कैप्टन धोनी के लिए 2011 का वर्ल्ड कप जीतना जितना गर्व का पल था, उससे ज्यादा ही गर्व उन्हें भारतीय सेना में शामिल होकर हो रहा है. धोनी को पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो बचपन में सेना में शामिल होना चाहते थे. उन्हें बचपन में टैंक, हथियार और पूरी सेना बहुत अच्छी लगती थी.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर कई बार आर्मी से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. वो फिलहाल छत्तीसगढ़ में माओवादियों के इलाकों में शहीद हुए जवानों के बच्चों लिए एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसके तहत इन बच्चों को पढ़ाई का सारा खर्चा मिलेगा.
यहां कुछ हस्तियों के ट्वीट देखिए जिन्होंने Armed Forces Flag Week पर देश के जवानों को उनके बलिदान और रक्षा के लिए शुक्रिया कहा और सैल्यूट किया.
तो कुछ इस तरह इन सितारों का ‘जवान’ बनने का सपना पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सेना की वजह से ही कर पा रहे हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच पर बहस: धोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)