मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले स्पेशल NDPS कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी, और बाद में उनकी न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी.
देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश होंगे.
आर्यन खान की जमानत याचिका इससे पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट और स्पेशल NDPS कोर्ट से खारिज हो चुकी है. आर्यन खान को 2 अक्टूबर को NCB ने हिरासत में लिया था. 8 अक्टूबर को उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. उनके अलावा उनके दोस्त, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे शाहरुख खान
शाहरुख खान 21 अक्टूबर को अपने बेटे आर्यन से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे थे.
NCB इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आर्यन के साथ वॉट्सऐप चैट में नाम आने के बाद NCB एक्टर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. अनन्या से दो बार पूछताछ हो चुकी है और NCB ने तीसरी बार उन्हें समन किया है.
NCB पर लग रहे आरोप
ड्रग्स पार्टी से जुड़ी रेड में गवाह प्रभाकर सेल ने NCB पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रभाकर ने कहा है कि इस मामले में NCB की ओर से गवाह बने केपी गोसावी ने शाहरुख खान से आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी. उसने NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.
नवाब मलिक ने पहले आरोप लगाया था कि NCB का मामला 'फर्जी' है और महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब करने का एक प्रयास था, "कुछ लोगों को फंसाने का प्रयास किया गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)