ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान को बेल- सोनू सूद, स्वरा और मीका समेत बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी

अरबाज मर्चेंट के पिता ने कहा "मेरे बेटे का वजन 7 किलो कम हो गया है, Aryan khan बिस्किट पर जिंदा रहा"

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है. इसके बाद आर माधवन, सोनू सूद, राम गोपाल वर्मा और स्वरा भास्कर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और खुशी जाहिर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज ड्रग पार्टी में गिरफ्तार किया था और बाद में 8 अक्टूबर को मुंबई के आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. हाईकोर्ट से जमानत की खबर आने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती”

आर माधवन ने आर्यन खान की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मुझे बहुत राहत मिली है. सभी अच्छी और सकारात्मक चीजें हों"

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर आर्यन खान की जमानत की सराहना की. स्वरा भास्कर ने एक पोस्ट- बॉम्बे HC ने आर्यन खान और दो अन्य को जमानत दी"- को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "आखिरकार"!

सत्या और सरकार जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि,

"तो अगर आर्यन के जमानत के लिए मुकुल रोहतगी के तर्क को लिया गया, तो क्या इसका मतलब यह है कि उसके पहले के वकील इतने अक्षम थे कि उसे बेवजह जेल में इतने दिन बिताने पड़े?"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगर मीका सिंह ने आर्यन खान को जमानत मिलने पर बधाई दी और ट्विटर पर लिखा कि,

''आर्यन खान और अन्य आरोपियों को जमानत मिलने पर बधाई. मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार यह दिया गया. भाई शाहरुख खान भगवान के घर देर है अंधेर नहीं...भगवान आपको और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दे."

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आर्यन खान की जमानत की खबर पर ट्विटर पर लिखा कि “आखिरकार”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे बेटे का वजन 7 किलो कम हो गया है- अरबाज मर्चेंट के पिता

आर्यन खान के साथ मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है. फैसले के बाद अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने कहा कि उनके परिवार ने इस पल के इंतजार में 34,560 मिनट बिताए. साथ ही उन्होंने कहा कि आर्यन खान भी उनके लिए एक बेटे की तरह थे.

“न्याय जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए. अगर आपको ऐसे मामलों में इन लोगों को ठीक करना है तो यह जेल में नहीं बल्कि रिहैब सेंटर में होना चाहिए ... मेरे बेटे का वजन 7 किलो कम हो गया है, जबकि आर्यन (खान) बिस्किट पर जिंदा रहा.”
अरबाज मर्चेंट के पिता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×