कोरोनावायरस के चलते हर तरफ अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सिनेमाघर, मॉल, जिम, स्कूल-कॉलेज, स्विमिंग पूल और पार्क जैसी सभी जगहों को बंद करने के आदेश दिए हैं. अब ऐसे माहौल में 15 मार्च को खबर आई थी कि एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत एक्सरसाइज करने के लिए बांद्रा के एंटी-ग्रैविटी जिम पहुंचे.
शाहिद और मीरा की जिम से बाहर निकलने की तस्वीरें वायरल होने के बाद बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने एक्टर शाहिद कपूर और जिम के मालिक युधिष्ठिर जयसिंह को नोटिस भेजा. अब खबर आ रही है कि जिम को भी सील कर दिया गया है. मुंबई मिरर में छपी एक रिपेर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने 16 मार्च को जिम को सील कर दिया. एच-वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर विनायक विस्पुते ने अखबार को बताया कि शाहिद कपूर और युधिष्ठिर को सरकारी आदेश की अवमानना करने और लोगों की जान को खतरे में डालने को लेकर नोटिस भेजा है. बीएमसी अधिकारी का कहना है कि किसी भी एक व्यक्ति के लिए नियमों का उल्लंघन ठीक नहीं है. अगर भविष्य में ऐसा होता है तो जिम का लाइसेंस भी छीना जा सकता है.
हालांकि जिम के मालिक युधिष्ठिर का कहना है कि उन्हें जिम के सील होने की कोई जानकारी नहीं है. युधिष्ठिर के मुताबिक जिम 13 मार्च से ही बंद है और वहां कोई नहीं आ रहा है, न तो वहां कोई कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है और न ही जिम ट्रेनर्स आ रहे हैं. युधिष्ठिर का कहना है कि शाहिद कपूर उनके बहुत करीबी दोस्त हैं और उस दिन वो किसी खास एक्सरसाइज को सीखने के लिए जिम में आए थे न कि फुल जिम करने.
आपको बता दें कि 13 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी जहां पर 31 मार्च तक सभी जिम, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हॉल को बंद करने का आदेश दिया गया था. कोरानावायरस के खतरे से निपटने के लिए ये आदेश दिए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)