बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका के छात्रों को समर्थन देने पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों ने उनकी तारीफ की है. बॉलीवुड सेलेब्स स्वरा भास्कर, रिचा चड्डा, अनुराग कश्यप ने दीपिका की तारीफ की.
उनकी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के को-स्टार विक्रांत मैसी ने भी ट्विटर पर दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा- गर्व से सीना चौड़ा हो गया.
दीपिका 7 जनवरी की शाम साबरमती टी प्वाइंट पहुंचीं और छात्रों को समर्थन दिया. दीपिका ने जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की, जो हिंसा में जख्मी हो गई थीं.
‘छपाक’ की रिलीज से पहले प्रदर्शन में पहुंचीं दीपिका
बता दें कि दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज से चंद दिन पहले छात्रों को समर्थन करने पर उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है. अनुराग कश्यप ने लिखा कि दीपिका फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं, ऐसे में रिस्क और ज्यादा बड़ा है, दीपिका के लिए सम्मान.
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी की शाम को छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)