ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO के साथ मेंटल हेल्थ पर दीपिका पादुकोण की बातचीत टली

WHO डायरेक्टर-जनरल के साथ करने वालीं थीं दीपिका बात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर दीपिका पादुकोण की कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान मेंटल हेल्थ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर-जनरल डॉ. टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस के साथ बातचीत को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दीपिका 23 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख के साथ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर चर्चा करने वाली थीं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान में दीपिका ने कहा, ‘‘मुझे आपको ये बताते हुए खेद हो रहा है कि न टाली जा सकने वाली परिस्थितियों के कारण WHO के डायरेक्टर-जनल डॉ. गेब्रेयेसस और मेरे बीच ‘वैश्विक महामारी के दौरान और उससे आगे मेंटल हेल्थ की प्राथमिकता’’ पर 23 अप्रैल 2020 को होने वाली बातचीत को अगली जानकारी तक रोक दिया गया है.”

खुद के डिप्रेशन का खुलासा करने के बाद से ही दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. उन्होंने 'द लिव लव लाफ' नाम से फाउंडेशन भी बनाया है, जो जागरुकता फैलाने और लोगों की मदद करने का काम करता है.

COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रहे सितारे

महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में सभी बॉलीवुड एक्टर्स मदद के लिए आगे आए हैं. दीपिका और रणवीर ने कुछ दिनों पहले PM-CARES फंड में दान देने का ऐलान किया था.

View this post on Instagram

🙏🏽

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, करीना कपूर खान, सारा अली खान, वरुण धवन, बादशाह, सैफ अली खान और कार्तिक आर्यन ने PM-CARES फंड में योगदान दिया है. कई सितारों ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फंड में भी योगदान दिया है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 26 लाख पार कर गए हैं. अब तक, 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की COVID-19 के कारण मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×