ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिबानी दांडेकर से शादी कर रहे फरहान अख्तर, पिछली शादी में क्यों आई थी दरार?

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की प्रेम कहानी एक रियलिटी शो के दौरान मुलाकात से शुरू हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार, 19 फरवरी को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी हो रही है. शादी का प्रोग्राम शबाना आजमी के खंडाला फार्महाउस में हो रहा है. बता दें कि 17 और 18 फरवरी को उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी न तो निकाह से होगी और न ही हिन्दू रीति-रिवाज से बल्कि नए अंदाज से शादी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की प्रेम कहानी एक रिअलिटी शो ‘आई कैन डू दैट’ के सेट पर हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई. फरहान इस शो के होस्ट थे और शिबानी उसमें एक प्रतियोगी थीं.

इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती नजर आईं और सुर्खियां बनने लगीं कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाल हैं.

इसके बाद साल 2018 के दौरान फरहान और शिबानी ने एक इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. शिबानी ने अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों को एक साथ देखा गया.

0
फरहान और शिबानी को पहली बार दीपिका पादुकोण की शादी में एक साथ देखा गया.

फरहान अख्तर की तरह शिबानी ने भी कई क्षेत्रों में काम किया है. वो एक सिंगर होने के साथ-साथ एक शानदार एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल भी हैं. उन्होंने अमेरिका में एक टेलीविजन एंकर के रूप में काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिबानी का क्रिकेट कनेक्शन

साल 2001 में शिबानी दांडेकर न्यूयॉर्क गईं और अमेरिकी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. 'नमस्ते अमेरिका,' 'वी देसी,' और 'द एशियन वैरायटी शो' उनके तीन प्रसारित टेलीविजन कार्यक्रम थे. अमेरिका में काम करने के बाद शिबानी इंडिया वापस आईं और एक मॉडल व सिंगर के रूप में काम करने के अलावा, उन्होंने कई तरह के शो और कार्यक्रम भी प्रजेंट किया.

शिबानी 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की एक को-होस्ट भी थीं.

शिबानी दांडेकर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के लिए सोनी मैक्स टेलीविजन पर 'एक्स्ट्रा इनिंग्स-टी20' में को-होस्ट की भूमिका में काम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिबानी को 11वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट एंकर गेम/क्विज शो के लिए नॉमिनेट किया गया.

फरहान अख्तर की पिछली शादी

फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी की थी. इसके 16 सालों बाद 2017 में फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में अलग होने होने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी दो बेटियां उनकी प्राथमिकता होंगी. उनकी दो बेटियां अकीरा और शाक्या हैं. पिछले दिनों फरहान और अधुना को अपनी बेटियों का बर्थडे बी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था.

फरहान अख्‍तर और अधुना भबानी पहली बार 1997 में एक-दूसरे से मिले थे. दोनों जुहू के एक नाइट क्‍लब में गए थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी. उस वक्त एक्टर फरहान अख्तर अपनी पहली फिल्‍म 'दिल चाहता है' पर वर्क कर रहे थे. अधुना, फरहान से उम्र में 6 साल बड़ी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान की बहन जोया अख्‍तर ने उन दोनों को मिलवाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या थी रिश्ता टूटने की वजह

अपने टूटे हुए रिश्ते के बारे में फरहान और अधुना ने कभी खुलकर बात नहीं की. तलाक होने के बाद ये सुर्खियां बनी थीं कि यह रिश्‍ता फरहान अख्‍तर के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण टूटा है.

हालांकि दोनों के बीच तलाक होने के बाद यह भी सुर्खियां बनी थीं कि आपसी मतभेदों की वजह दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने कहा था कि जब तक उनसे आप झूठ नहीं बोलते तब तक सब ठीक होता है. लेकिन जब आपने उनसे मन की बात कह दी तो फिर वो जो चाहे कर सकते हैं. आखिर में वह समझ ही जाएंगे कि आपने ऐसा क्यों किया? हो सकता है उस वक्त वह आपकी बातों को ना समझ पाएं लेकिन आपको उनके प्रति ईमानदार रहना होगा, बदले में वह भी आपके साथ ईमानदार रहेंगे.

फरहान अख्तर का नाम उनकी को-स्‍टार रह चुकीं श्रद्धा कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. इस लिस्ट में अदिति राव हैदरी भी शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×