ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की खालिस्तान से तुलना करने पर कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज

कंगना रनौत ने इससे पहले भी किसानों के खिलाफ विवादित बयान दिया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और विवादों का पुराना नाता रहा है. अब एक और मामले को लेकर कंगना के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ये मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत पहले भी किसानों और उनके आंदोलन को लेकर विवादित बयान देती रही हैं. लेकिन इस बार जब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेनी की बात कही तो कंगना ने फिर अपनी भड़ास निकाली. कंगना ने अपनी पोस्ट में कहा कि,

"भले ही आज खालिस्तानी आतंकियों सरकार का हाथ मरोड़ा हो, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि इन्हें एक महिला प्रधानमंत्री ने मच्छरों की तरह कुचल दिया था. चाहे देश को कितनी भी तकलीफ क्यों न हुई हो."

जिस शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें कंगना के खिलाफ किसानों को खालिस्तान से जोड़न और 1984 दंगों का जिक्र कर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×