ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने अपनी पूर्व पत्नी एंजेलीना पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

पिट का आरोप है कि एंजेलीना ने बिना आपसी सहमति के एक प्रॉपर्टी बेची है, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपनी पूर्व पत्नी एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करवाया है. पिट का आरोप है कि एंजेलीना ने बिना आपसी सहमति के एक प्रॉपर्टी बेची है, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी थी. साल 2008 में पिट और जोली ने फ्रांसीसी कंपनी चेटो मिरावल में पार्टनशिप में एक घर और वाइनरी खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच तय हुआ था कि आपसी सहमति से ही हिस्सेदारी बेची जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दायर किए गए मुकदमे के मुताबिक जोली ने अपना हिस्सा एक रूसी कुलीन वर्ग के स्वामित्व वाले एक स्पिरिट निर्माता को बेच दिया. बता दें कि इस मामले पर जोली ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

गुरुवार को लॉस एंजिल्स में दायर कानूनी दस्तावेजों में कहा गया है कि पिट ने वाइनयार्ड प्रॉफिटिबिलिटी सुनिश्चित करने में मदद की, जो गुलाब वाइन के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक था. पिट ने कहा कि जोली ने रूसी बिजनेसमैन यूरी शेफलर द्वारा नियंत्रित लक्जमबर्ग स्थित एक स्पिरिट निर्माता को मेरी जानकारी के बिना अपनी हिस्सेदारी बेच दी.

मुकदमे में दावा किया गया है कि उन्होंने हिस्सेदारी को इस इरादे से बेचा कि शेफलर और उसके सहयोगी उस बिजनेस को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए पिट ने खुद को पूरी तरह से समर्पित किया था.

0
वकीलों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पिट का नुकसान करना था, जिन्होंने वाइन बिजनेस में अपने पैसे लगाए थे.

बता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की ये जोड़ी हॉलीवुड के सबसे हॉट कपल के रूप में जाने जाते हैं. जब कभी ये दोनों साथ रहते थे तो दोनों के बीच का इश्क खबरों की सुर्खियां बना करता था. 2011 में एंजेलिना और ब्रैड ने शादी की थी. पांच साल बाद यानी 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उसके बाद दोनों के बीच हो कई विवादों की खबरें सामने आ चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×