हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जोली की तरह दिखने वाली ईरान की इंस्टाग्राम स्टार को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. सहर तबार हेवी मेकअप में अपनी डरावनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. वो सबसे पहले लाइमलाइट में तब आई थीं, जब एंजेलीना जोली जैसी उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. खबरें आई थीं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे में इतने बदलाव किए हैं.
न्यूज एजेंसी तस्नीम का हवाला देते हुए द नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सहर तबार को 'कल्चरल क्राइम, सोशल और मोरल करप्शन' जैसे आरोपों के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
सहर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल कर एंजेलिना जोली के डरावने चेहरे का रूप दिया था.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘सहर पर ईशनिंदा सहित, हिंसा भड़काने, अनुचित तरीके से आय कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे आरोप लगाए गए हैं.’
इंस्टाग्राम ही एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे ईरान में अनुमति मिली है. वहीं फेसबुक और ट्विटर जैसे कई फेमल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पर ईरान में बैन लगा है.
ईरान में कॉस्मेटिक सर्जरी काफी पॉपुलर है. यहां हर साल हजारों-लाखों ऑपरेशन होते हैं.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)