ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत का कोविड को ‘फ्लू’ बताने वाला पोस्ट Instagram ने हटाया

कंगना ने 8 मई को बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटव आया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम ने उनका पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में कंगना ने कोविड को छोटा सा फ्लू बताया था. कंगना ने इंस्टाग्राम पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंस्टाग्राम एक कोविड फैन क्लब में शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर ने 9 मई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

“इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जहां मैंने कोविड को हराने करने की धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोग आहत थे. मतलब के आतंकवादियों और कम्युनिस्टों के लिए सहानुभूति ट्विटर पर व्यक्त करते है पर यहां भी एक फैन क्लब है.”

कंगना ने 8 मई को बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटव आया है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड

इससे पहले भी कई विवादित ट्वीट करने की वजह से कंगना का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है. कंगना पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद कंगना लगातार टीएमसी के खिलाफ ट्वीट कर रही थीं. वहीं, चुनावी नतीजे के बाद बंगाल में हिंसा की खबरों पर कंगना ने कई ट्वीट किए थे. उनके एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी चल रही थी, जिसके कुछ देर बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.

ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कंगना रनौत लगातार उसके ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का उल्लंघन कर रही थीं और इसलिए अब उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. अकाउंड सस्पेंड करने पर ट्विटर ने कहा, “हम अपमानजनक व्यवहार को किसी और की आवाज को दबाने, डराने या चुप करने का प्रयास मानते है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×