ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: घर में बंद बॉलीवुड सितारे इस तरह रख रहे हैं खुद को बिजी

कोरोनावायरस महामारी का दुनिया भर के एंटरटेनमेंट बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस महामारी का दुनियाभर के एंटरटेनमेंट बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है. जहां एक तरफ भारत के कई राज्यों में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं, फिल्मों की रिलीज डेट और शूट शेड्यूल भी स्थगित कर दिए गए हैं. वहीं, बॉलीवुड सितारे भी अब खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो खुद को कैसे बिजी रख रहे हैं.

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डालते हुए लिखा है, "ब्लू रे कैबिनेट अगले दो हफ्तों के लिए उनकी लाइफ सेवर बनने जा रही है". उनकी आने वाली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

 कोरोनावायरस महामारी का दुनिया भर के एंटरटेनमेंट बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है.

इसके अलावा, उन्होंने अपने घर की और भी फोटो शेयर कीं और कैप्शन में लिखा कि वो "होम अलोन" हैं और काम को मिस कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने ये भी कहा कि अभी सामाजिक दूरी बनाए रखने का और खुद को महामारी से सुरक्षित रखने का समय है.

 कोरोनावायरस महामारी का दुनिया भर के एंटरटेनमेंट बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है.

करीना कपूर, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकॉउंट बनाया है, इस दौरान अपने आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिजी रख रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर सैफ अली खान की बुक पढ़ते हुए तस्वीर शेयर की.

इस फोटो में, सैफ सफेद कुर्ते पैजामे में अपनी किताब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही, करीना ने अपनी खुद की भी तस्वीर शेयर की जहां वो अपने फोन में बिजी नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "ऐसा लगता है कि वो इस हफ्ते के लिए 'बुक्ड' हैं... जबकि मैंने इंस्टाग्राम पर बिजी हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैटरीना कैफ घर में बंद रहते हुए भी फिट रहने में विश्वास रखती हैं. अपने फैंस के साथ वर्क आउट करते हुए कुछ वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. कटरीना ने लिखा, “जिम नहीं जा सकती, इसलिए यस के साथ जो मैंने घर पर वर्क आउट किया, वो शेयर कर रही हूं. सुरक्षित रहें और हो सके तो एक्टिव रहें.”

जैकलीन फर्नांडीज ने अपने फैंस से योगा करने और खुद को तनाव से मुक्त करने की सलाह दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने योगा करते हुए कुछ वीडियो शेयर किए और लिखा, "स्ट्रेच. स्पाइन को स्वस्थ और खुश रखें! योगा के पोज मेरे फेवरिट हैं, कभी भी, कहीं भी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लेओनी ने मास्क पहने पूरे परिवार की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “एक नया युग! इसलिए दुखी हूं क्यूंकि मेरे बच्चों को अब इस तरह रहना है लेकिन ये जरूरी है. बच्चों को मास्क पहनने की ट्रेनिंग दे रही हूं Day 1....”

सोनाक्षी सिन्हा ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो आराम से बेंच पर बैठ कर अपने ड्रिंक के मजे ले रही हैं. "ये उस तरह का अकेलापन है, जिसमें मैं रहना चाहूंगी... हमेशा,"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि वो 18 मार्च को अपने फैंस के साथ बातचीत करने के लिए लाइव आएंगे और ये जानेंगे कि वो सेल्फ- आइसोलेशन में अपना समय कैसे बिता रहे हैं. वरुण ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं.

दिलीप कुमार ने ट्विटर पर ये कहा कि वो पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं.

उन्होंने सभी से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की.

भारत में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस से देश में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 130 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×