ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना और उनकी बहन को मुंबई पुलिस का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई के बांद्रा थाने में कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ राजद्रोह समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन कर दिया है. कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली को भी पूछताछ क लिए बुलाया गया है. दोनों बहनों के खिलाफ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और दो धर्मों के बीच सांप्रदायिक तनाव करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत भी मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजद्रोह का मामला दर्ज

कुछ ही दिन पहले मुंबई पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि, कंगना और उनकी बहन के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने बताया था कि दोनों बहनों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153ए (दो समुदायों के बीच धर्म के आधार पर नफरत पैदा करने की कोशिश), 295ए (सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश) और 124ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन को 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.

कोर्ट ने दिए थे FIR के निर्देश

मुंबई पुलिस को बांद्रा की एक कोर्ट ने ये निर्देश जारी किए थे कि वो कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मामला दर्ज करे. दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद ने दोनों बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इस शिकायत में दोनों के कई ट्वीट्स का जिक्र किया गया था. जो अलग-अलग सामाजिक मुद्दों को लेकर थे. जिनमें पालघर में साधुओं की हत्या, सुशांत सिंह राजपूत केस और मुंबई को पीओके बताने वाले ट्वीट शामिल थे. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस को ये निर्देश दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×