बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सफाई दी है. नाना ने मीडिया से कहा, 'जो सच है, वो सच है.'
नाना पाटेकर ने तनुश्री मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, “मैंने जो 10 साल पहले बोला था, वही आज भी सच है. मुझे जो कहना था, कह दिया. थैंक्यू वेरी मच.”
नाना पाटेकर ने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया. मीडिया के पूछने के बावजूद उन्होंने इस मामले पर ज्यादा मुंह नहीं खोला.
क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका सेक्सुअल हैरासमेंट किया था. पिछले हफ्ते तनुश्री ने इस मामले को लेकर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में उन्होंने कहा, "मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे. उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था." दूसरी ओर नाना पाटेकर इन आरोपों से लगातार पल्ला झाड़ते आए हैं.
बता दें कि साल 2008 में भी उन्होंने इन आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उन्होंने पिछले सप्ताह ही मीडिया के सवाल पूछे जाने पर कहा था कि इसका जवाब वह 10 साल पहले ही दे चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)