एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अगर जल्द किसी सुपरहीरो अवतार में नजर आ जाएं, तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं होगी. 'एवेंजर्स: एंडगेम' के डायरेक्टर जो रूसो ने कंफर्म किया है कि उनकी प्रियंका चोपड़ा से एक फिल्म को लेकर बात चल रही है.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की चार फिल्में डायरेक्ट करने वाले जो रूसो 'एवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज के सिलसिले में इंडिया आए हुए हैं.
क्विंट से बातचीत में जो रूसो ने कहा,
‘प्रियंका का स्टेटस ग्लोबल हो गया है और मुझे लगता है कि वो शानदार हैं. मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा. मैं इसलिए मुस्कुरा रहा हूं क्योंकि हम एक प्रोजेक्ट को लेकर उनसे बात कर रहे हैं. मैं बस ये नहीं बताउंगा कि वो क्या है.’
जो रूसो इंडिया को एमसीयू के लिए बड़ा मार्केट मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘इंडिया काफी जरुरी है. मुझे लगता है कि ये मार्वल के लिए तेजी से बढ़ता मार्केट है. हमारे प्रेस टूर का ये पहला स्टॉप है. ये पहली जगह है जहां हम अपनी फिल्म के बारे में बात करने आए हैं.’
एक रिकॉर्डिंग है जिसमें इंडियन ऑडियंस इनफिनिटी वॉर देख रही है और जैसे ही थॉर आता है, ऑडियंस ऐसे चीयर करने लगती है जैसे कोई फुटबॉल स्टेडियम हो. हम एंडगेम बनाते वक्त जब भी थक जाते थे, तो इसे देख लेते थे. हम इसे देखते और प्रेरित हो जाते.जो रूसो, डायरेक्टर
पूरी दुनिया में एमसीयू फिल्मों के फैंस करोड़ों में हैं. फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते-आते लीक और थ्योरी काफी वायरल होने लगती हैं, ऐसे में स्पॉयलर्स से ऑडियंस को बचाने के लिए फिल्म के एक्टर्स को भी पूरी स्क्रिप्ट एक साथ नहीं दी गई थी. 'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनियाभर में 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. एवेंजर्स सीरीज की ये आखिरी फिल्म होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)