एक्टर प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. पिछले साल अस्थमा होने का खुलासा करने वालीं प्रियंका की हाल ही में सिगरेट पीते हुए एक फोटो ट्विटर पर वायरल हो गई है. इसके बाद से ट्विटर यूजर्स प्रियंका को 'ढोंगी' कहकर ट्रोल कर रहे हैं.
प्रियंका अस्थमा के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर एक कैंपेन भी कर चुकी हैं. वो अस्थमा को लेकर कुछ वीडियो में नजर आईं थीं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी वोकल हैं. ऐसे में उनकी सिगरेट पीती फोटो उनके फैंस को पसंद नहीं आई.
एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारी जिंदगी, तुम्हारी पसंद, लेकिन ये ढोंग क्यों?’
एक यूजर ने प्रियंका की शादी और सिगरेट पीते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने सभी से अस्थमा को लेकर दिवाली पर पटाखे नहीं इस्तेमाल करने को कहा था.
प्रियंका की ये फोटो उनके मयामी में हुए बर्थडे सेलिब्रेशन की बताई जा रही हैं. इसमें प्रियंका को सिगरेट पीते देखा जा सकता है, वहीं उनके पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा के हाथ में सिगार है.
‘पतंजलि की सिगरेट पी रहीं थी प्रियंका’
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका की फोटो पर मजे लेने से भी नहीं चूके. एक ने लिखा कि वो शायग पतंजलि की सिगरेट पी रहीं थीं!
कुछ ने किया प्रियंका का बचाव
हालांकि कुछ यूजर्स ने प्रियंका का बचाव भी किया. एक यूजर ने लिखा कि अगर प्रियंका ने अस्थमा को लेकर झूठ बोला है तो इसमें बात का बतंगड़ क्यों बनाया जा रहा है?
तेहसीन पूनावाला ने लिखा, ‘क्या एक महिला बिना ट्रोल हुए फैसले ले सकती है? क्या पता उन्होंने पहले कभी स्मोक नहीं किया हो, या किया हो, या फिर वो बस एक ड्रैग ले रही हों... उन्हें अकेला छोड़ दीजिए.’
प्रियंका ने पिछले साल अस्थमा को लेकर खुलसा किया था कि 5 साल की उम्र में उन्हें अस्थमा का पता चला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)