ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस में रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली HC- संयम बरते मीडिया

रकुल ने याचिका के साथ दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में उनका नाम घसीटा जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया. जिसमें कई नाम सामने आ रहे हैं. एक्टर रकुल प्रीत का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. लेकिन अब इस मामले को लेकर रकुल प्रीत ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. जिसके बाद कोर्ट ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर इस मामले पर जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हाईकोर्ट ने अधिकारियों को रकुल प्रीत की याचिका पर अगली सुनवाई यानी 15 अक्टूबर से पहले जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि,

मीडिया हाउस संयमित रहेंगे और याचिकाकर्ता से संबंधित रिपोर्ट बनाते समय केबल टीवी के नियम, कार्यक्रम कोड, तमाम दिशा निर्देश, वैधानिक और स्वयं नियामक का ध्यान रखेंगे.

मीडिया पर रकुल प्रीत के आरोप

रकुल प्रीत सिंह ने ये भी दावा किया है कि सुशांत सिंह की पार्टनर और एक्टर रिया चक्रवर्ती ने पहले ही अपने उस बयान को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने रकुल प्रीत का नाम लिया था. लेकिन इसके बाद भी मीडिया रिपोर्ट्स में रकुल को बार-बार उस केस से जोड़ा जा रहा है.

अपनी याचिका के जरिए रकुल ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के उन नियमों को भी सामने लाया है जो मीडिया को किसी भी तरह के हेट कैंपेन चलाने से रोकते हैं. रकुल का ये भी कहना है कि, टीवी चैनलों में उनकी फिल्मों और सेट की बदली गयी तस्वीरें दिखाईं जा रहीं हैं, ताकि किसी तरह उन्हें ड्रग लेने वालों के समूह से जोड़ा जा सके.

पूछताछ में सामने आए थे 3 नाम

कुछ समय पहले, एनसीबी के एक सूत्र ने क्विंट को बताया था कि रिया से पूछताछ और जांच के दौरान तीन नाम सामने आए थे. जिनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम शामिल था. 12 सितंबर को कई रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान 25 A लिस्टर सेलेब्रिटी के नाम दिए और NCB जल्द ही सबको बुलाकर पूछताछ करेगी. हालांकि हमारे सूत्र ने इन दावों को झूठा बताया.

रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सितंबर को सुशांत की मौत से संबंधित ड्रग्स की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया था. NCB के साथ इस मामले में CBI और ED भी जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×