दीपिका-रणवीर की शादी को अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए कि कुछ लोगों ने ऐतराज जताना शुरू कर दिया है. इटली के सिख समुदाय ने 15 नवंबर को ‘आनंद कारज’ रस्म के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को होटल ले जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उनके मुताबिक, आनंद कारज रस्म के लिए गुरुद्वारा जाना होता है जबकि दीपिका-रणवीर गुरु ग्रंथ साहिब को होटल ही ले आएं.
14-15 नवंबर को हुई थी शादी
इटली के सिख ऑर्गेनाइजेशन के प्रेजिडेंट सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे के मैनेजमेंट में बड़ी चूक हुई है. अकाल तख्त 'जत्थेदार' से इस मामले की शिकायत करेंगे. वहीं जत्थेदार का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद वो मामले को आगे लेकर जाएंगे.
इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को दीपिका-रणवीर ने कोंकणी रीति-रिवाज और 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी. रीति-रिवाज से संबंधित सारे रस्में उन्होंने लेक कोमो में स्थित होटल में ही पूरी की थी. इस दौरान दोनों परिवार से कुल 30-40 खास मेहमान ही मौजूद हुए थे.
दीपिका-रणवीर ने दो दिनों का ये पूरा कार्यक्रम सीक्रेट था. वहां मौजूद मेहमान को भी तस्वीर खींचने की परमिशन तक नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में दीपवीर ने अपनी शादी पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
अब 21 नवंबर को दीपिका के परिवार की ओर से बेंगलुरु और फिर रणवीर के परिवार की तरफ से 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन है. इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)