कोरोनावायरस के कई मामलों के बीच, बॉलीवुड के सितारे भी अपने फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. वहीं उन सेलेब्स की लिस्ट में अब सलमान खान भी शामिल हो गए हैं. अपने वर्कआउट सेशन से तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने, कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर अपने फैंस को 'नमस्ते' और 'सलाम' करके आपस में मिलने की सलाह दी.
फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले मिलो."
अनुपम खेर भी दे चुके हैं ये सलाह
इससे पहले, एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने ट्विटर पर एक वीडियो रिलीज करते हुए लोगों को वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.
वहीं, ठीक इसी तरह की सलाह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दी थी. उन्होंने अपने देशवासियों को हैंडशेक की बजाय ’नमस्ते’ के साथ लोगों को बधाई देने का भारतीय तरीका अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
कोरोनावायरस के चलते, बॉलीवुड सितारे खुद भी काफी सावधानी बरत रहे हैं. हाल ही में, दीपिका पादुकोण ने, जो कि पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनने वाली थीं, अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी. सनी लियोनी ने अपने फैन के साथ एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने से मना कर दिया. वहीं, कई फिल्ममेकर्स अब अपनी शूट की लोकेशन बदल रहे हैं और अपने क्रू के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया है. है.
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. बढ़ते मामलों को देख सरकार इसकी रोकथाम के लिए सतर्क हो गई है. एचआरडी मंत्रालय ने सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है और छात्रों में जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)