कभी खुद ड्रग एडिक्ट रह चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अब ‘एंटी ड्रग्स’ मुहिम का हिस्सा बनेंगे. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि खुद संजय दत्त ने ही उनसे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनने की पेशकश की है.
29 अगस्त को मुख्यमंत्री रावत मुंबई गए थे. वहां उन्होंने इंवेस्टर्स समिट के प्रमोशन के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों से मुलाकात की.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "मैंने संजय दत्त के साथ फोन पर बात की, उस समय वो कहीं शूटिंग पर बिजी थे. संजय ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में ड्रग्स एडिक्ट के कारण उन्होंने बहुत सी परेशानियों का सामना किया था. और अब वो नशे के खिलाफ मुहिम में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपना योगदान देना चाहते हैं."
बता दें, रावत समेत 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने पिछले महीने चंडीगढ़ में एंटी ड्रग्स अभियान की रणनीति पर चर्चा के लिए मुलाकात की थी. अभियान की निगरानी के लिए सभी राज्यों ने हर छह महीने में मीटिंग करने का फैसला लिया है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत छह उत्तरी राज्यों ने ड्रग्स से लड़ने के लिए ज्वाइंट स्ट्रैटेजी तैयार की है. इस मुहिम का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करना है.
ये भी पढ़ें-
SANJU FILM REVIEW | संजय दत्त से बेहतर ‘संजू’ बने हैं रणबीर कपूर
मुन्ना भाई से सुनिए, 1993 में संजय दत्त के गिरफ्तार होने की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)