ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक अग्निहोत्री पर सोनाक्षी को आया गुस्सा, ट्विटर पर हुई बहस

विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी की एक फोटो पोस्ट की, जिसके बाद एक्टर को गुस्सा आ गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्सर विवादों में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस बार सोनाक्षी सिन्हा की फोटो शेयर करने को लेकर सुर्खियों में हैं. विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर किया, जो इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि सोनाक्षी महामारी और लॉकडाउन के दौरान भी शूटिंग कर रही हैं. अखबार की इस क्लिप को शेयर करते हुए अग्निहोत्री ने लिखा, "ऐसे समय में कौन शूट करता है?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी ने अग्निहोत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया और मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए लिखा, “ऐसे समय में किसी को अफवाह और फेक न्यूज फैलाने से रोकने के लिए क्या प्रक्रिया है? शूटिंग नहीं कर रहे, अपने घर में बैठे, सोशल डिस्टैंसिंग कर रहे एक जिम्मेदार नागरिक के लिए पूछ रही हूं? “

एक दूसरे ट्वीट में सोनाक्षी ने साफ किया कि वो फोटो लॉकडाउन से काफी पहले क्लिक की गई थी. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि फोटो 5 नवंबर 2019 की है.

“एक डायरेक्टर और कई यूनियन और फिल्म संगठन के सदस्य के तौर पर, आपसे उम्मीद की जाती है कि आपको मालूम होगा कि कोई भी शूटिंग नहीं कर रहा है, क्योंकि स्टूडियो बंद हैं और नेशनल लॉकडाउन है. क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब है मुंबई मिरर टर्म्स में थ्रोबैक.”

सोनाक्षी के इस पलटवार पर अग्निहोत्री ने सफाई देते हुए कहा कि वो सोनाक्षी पर नहीं, बल्कि मुंबई मिरर पर सवाल उठा रहे थे. अग्निहोत्री ने लिखा, "अगर मुझे आपसे कुछ कहना होता, तो मैं आपको टैग करता. ऐसे समय में ऐसी असंवेदनशील चीजें प्रिंट करना गलत इंप्रेशन देता है. एक स्टार होने के नाते, आपको भी ऐसे असंवेदनशील जर्नलिज्म की निंदा करनी चाहिए."

बहस को खत्म करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "आपने टैग नहीं किया है कि आप किसपर सवाल उठा रहे हैं, ना आपने फोटो के सोर्स के बारे में लिखा है. ना ही आपने जवाब दिया और ना मुझे निशाना बना रहे लोगों को सफाई दी. किसी और पर सवाल उठाने के लिए किसी और की फोटो मत पोस्ट कीजिए. शुक्रिया और गुडबाय."

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इसके बाद से सभी कंपनी-फैक्ट्रियों के अलावा मुंबई में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी बंद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×