सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में यूं तो कई लोगों से पूछताछ चल रही है, लेकिन इस पूरे मामले में जिस एक शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्टर रिया चक्रवर्ती. सीबीआई रिया से कभी भी पूछताछ कर सकती है, लेकिन उससे पहले ही इंडिया टुडे ने रिया चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू किया है. जिसमें रिया ने उन सभी सवालों का जवाब दिया जो पिछले कई हफ्तों से उठाए जा रहे थे.
क्यों किया था सुशांत को ब्लॉक?
सबसे पहले ताजा खुलासे से शुरुआत करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बात सामने आई कि वो गांजे का नशा करते थे. इस पर रिया से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने इस बात को माना कि सुशांत गांजा पीते थे. उन्होंने कहा कि, "मैं रोकने की कोशिश करती थी, लेकिन सुशांत ऐसे व्यक्ति थे जो अपनी मर्जी का करते थे". रिया ने आगे कहा,
9 अगस्त को सुशांत ने एक मैसेज किया था. मैं बीमार थी, लेकिन मैं खफा थी कि उसने कॉल नहीं किया इसलिए मैंने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था.
महेश भट्ट के साथ रिश्ता
रिया और महेश भट्ट को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आई थीं. दोनों के बीच की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई. इस पर रिया ने कहा कि,
सुशांत ने मुझे खुद कहा था कि आप यहां से चले जाओ. जबकि मैंने एक साल से उनकी देखभाल की थी. इससे मैं पूरी टूट चुकी थी. इसीलिए मैंने महेश भट्ट से बात की. क्योंकि वो मेरे लिए एक पिता की तरह हैं. वो मुझे बच्चा कहकर बुलाते हैं और मैं उन्हें सर कहती हूं. उन्होंने मुझे कहा कि अपने पिता के बारे में सोचो. लोगों ने मुझे उनकी गर्लफ्रेंड बना दिया. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या अगर मैं टूट चुकी हूं तो किसी से मैं सलाह नहीं ले सकती हूं. क्या अगर कोई मुझे कहे कि टूटो मत स्ट्रॉन्ग बनकर रहो तो ये क्राइम है?
रिया ने कहा कि महेश भट्ट ने कभी उनसे ये नहीं कहा कि वो सुशांत को छोड़ दें और अगर वो कहते भी तो वो सुशांत को नहीं छोड़तीं.
सुशांत की बहन बताएं क्या हुआ था
रिया ने इस इंटरव्यू में कहा कि, "मैं भी जानना चाहती हूं कि सुसाइड था या कुछ और. सुशांत की बहन मीतू वहां थीं, तो वो क्यों नहीं बताती कि 8-14 के बीच क्या हुआ? मैं सुशांत से पूछती थी कि तुम डिप्रेशन में हो कि कहीं सुसाइड जैसा कदम तो नहीं उठाओगे, और वो कहता था कि नहीं."
रिया ने सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने को लेकर कहा कि, “उसके घरवाले नहीं चाहते थे कि मैं अंतिम संस्कार में न जाऊं. मैं अंतिम संस्कार में जाने के लिए तैयार थी लेकिन इंडस्ट्री के दो दोस्तों ने मना किया कि वहां जाकर तुम्हारा तिरस्कार होगा”.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)