ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री दत्ता, जिन्‍होंने महिलाओं को MeToo के जरिए बनाया और मजबूत

भारत में #MeToo कैंपेन शुरू करने का श्रेय तनुश्री दत्ता को दिया जाता है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में #MeToo कैंपेन शुरू करने का श्रेय तनुश्री दत्ता को दिया जाता है. पिछले साल तनुश्री के नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाने के बाद कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बातें शेयर की थीं. इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत के कई बड़े नाम सामने आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री दत्ता ने क्विंट से इस कैंपेन और अपनी आने वाली फिल्म शॉर्ट फिल्म 'इंस्पिरेशन' पर बात की.

‘’पिछले साल काफी कुछ हुआ, लेकिन मैं खुश हूं जिस तरह से मेरे प्रयासों से फर्क पड़ा. ये मुश्किल समय था, लेकिन मैं इस बदलाव में सहयोग दे खुश हूं.’’

#MeToo कैंपेन पर तनुश्री ने कहा, ''ऐसे देश में जहां कई चीजों पर खुलकर बात नहीं की जाती, इस मूवमेंट के बाद बात होने लगी. अब लोगों को पता है कि भले कितना वक्त बीत जाए, लेकिन लोगों को अपनी गलतियां माननी पड़ेंगी.''

अपनी आने वाली फिल्म 'इंस्पिरेशन' पर तनुश्री दत्ता ने कहा कि वो ये फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स के लिए बना रही हैं. उन्होंने कहा, ''न्यूकमर्स मुंबई में बड़े सपनों के साथ आते हैं, लेकिन अधिकतर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते, जिसका लोग फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.''

‘’ये न्यूकमर्स को गाइड करने के लिए है. सभी के पास परिवार नहीं होता. जब मेरी बहन न्यूकमर थी, तब उसके पास बात करने के लिए मैं थी. इसलिए मैंने तय किया था कि मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं बाकी लड़के-लड़कियों के लिए ये रोल निभाऊंगी.’’
तनुश्री दत्ता, एक्टर

तनुश्री दत्ता ने पिछले साल नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने इस बारे में सालों पहले भी शिकायत की थी, लेकिन तब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी थी. एक्टर का आरोप था कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×