ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कलंक’ का गाना ‘घर मोरे’ रिलीज, माधुरी के साथ आलिया ने मिलाया ताल 

ट्रेलर से पहले रिलीज किया गया ‘कलंक’ का गाना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धर्मा प्रोडक्शन्स की आने वाली फिल्म 'कलंक' के ट्रेलर से पहले, फिल्म का गाना 'घर मोरे परदेसिया'रिलीज कर दिया गया है. ये गाना माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट पर शूट किया गया है. वहीं वरुण धवन भी गाने में बीच-बीच में दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रामलीला की तैयारियों के बीच इस गाने को फिल्माया गया है. ग्रैंड कॉस्ट्यूम से लेकर ग्रैंड सेट के बीच ये गाना विजुअली काफी खूबसूरत है. माधुरी दीक्षित के साथ ताल से ताल मिलाना काफी मुश्किल है, लेकिन आलिया ने बड़ी खूबसूरती से ये किया.

इस गाने को श्रेया घोषाल ने वैशाली म्हादे के साथ गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखे हैं और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है.

आलिया भट्ट ने इससे पहले रविवार को गाने से एक फोटो शेयर करते हुए फैन्स को बताया था कि ये उनका अब तक सबसे मुश्किल गाना है. आलिया ने लिखा था, 'वो गाना जिसने मुझे महीनों तक सोने नहीं दिया, जल्द रिलीज होने वाला है. आप कह सकते हैं कि मैं अपनी जिंदगी में इतना नर्वस कभी नहीं हुई.'

करण जौहर का सालों का सपना है ‘कलंक’

‘कलंक’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. टीजर रिलीज से पहले डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि ये उनका सालों का सपना था. उन्होंने लिखा था,

‘एक फिल्म जो 15 साल पहले मेरे दिल में आई, एक फिल्म, जिसमें मुझे यकीन था. वो आखिरी फिल्म जिस पर मेरे पिता ने काम किया. इस फिल्म को बनते देखना उनका सपना था. मैं तब उनके सपने को पूरा नहीं कर पाया, क्योंकि मैं तब टूट चुका था, लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया है. उखड़ते रिश्तों और बेपनाह प्यार की कहानी को एक आवाज मिल गई है.’

‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और कुणाल खेमू लीड रोल में हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी और कृति सैनन का डांस नंबर भी है. अभिषेक वर्मन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×