फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एकमात्र भारतीय हैं, जिनका नाम दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों में शामिल है. इस लिस्ट में कोहली दुनिया में 89वें नंबर पर हैं.
28 साल के कोहली को फोर्ब्स लिस्ट 'द वर्ल्डाज हाइस्ट पेड एथलीट्स' के मुताबिक, साल 2017 में कुल 22 मिलियन डॉलर मिले हैं. इसमें से तीन मिलियन डॉलर सैलेरी और 19 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में मिले हैं.
साल 2017 में विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलकर सैलेरी और मैच फीस के तौर पर करीब 1 मिलियन डॉलर कमाए थे. बता दें, विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा भुगतान किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम नंबर वन पर है. पिछले साल इन्हें कुल 93 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया है. दूसरे नंबर पर बॉस्केट बॉल खिलाड़ी लिब्रोन जेम्स हैं, जिन्होंने कुल 86.2 मिलियन डॉलर कमाए. तीसरे नंबर पर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मिस्सी हैं, जिन्होंने 80 मिलियन डॉलर कमाए. 64 मिलियन डॉलर कमाकर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर चौथे नंबर पर हैं और पांचवें नंबर पर बॉस्केट बॉल खिलाड़ी केविन दुरंत हैं, जिन्होंने कुल 60.6 मिलियन डॉलर कमाए.
सबसे अमीर एथलीटों में सिर्फ एक महिला
दुनिया के सौ सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एथलीटों में सिर्फ एक महिला का नाम ही है. फोर्ब्स के मुताबिक, टॉप-100 अमीर एथलीटों में 99 पुरुष और एक महिला का नाम शामिल है. लिस्ट में टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का नाम 51वें नंबर पर शुमार है, जिन्होंने बीते साल कुल 27 मिलियन डॉलर कमाए.
फोर्ब्स ने बताया कि सबसे ज्यादा सैलेरी लेने वाले टॉप-100 एथलीटों ने पिछले 12 महीनों में कुल 2.11 बिनियन डॉलर कमाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2018: प्रीति जिंटा आखिरी बार इतनी खुश 2014 में ही दिखी थीं!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)