बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट से एक बार फिर आग्रह किया है. अमिताभ ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो की जानेवाली भारतीय हस्तियों में से एक हैं. बावजूद इसके उन्होंने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने ने लिए ट्विटर से अनुरोध किया है.
‘फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ और करने की जरूरत है?’
बिग बी ने ट्वीट किया कि वह ट्विटर पर बहुत कुछ पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने साथ ही पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए क्या कुछ और भी करने की जरूरत है. अमिताभ ने ट्वीट किया,
“अरे यार ट्विटर जी. यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो. कब से इतना कुछ डाल रहे हैं..कुछ और करना हो, नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो.”
ट्विटर छोड़ने की दे चुके हैं धमकी
बिग बी के अधिकारिक और सत्यापित ट्विटर हैंडल सीनियर बच्चन के 3.43 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में बिग बी ने माइक्रो- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे रखते हैं. उन्होंने यह कहते हुए ट्विटर छोड़ने की चेतावनी भी दी थी. अमिताभ की फिल्म '102 नॉट आउट' चार मई को रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं.
ये भी पढ़ें-शाहरुख से पिछड़े अमिताभ, ट्विटर छोड़ने की दी धमकी!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)