ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers Endgame अब भी भारत में बाहुबली, दुनिया में अवतार से पीछे

‘एवेजर्स: एंडगेम’ इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा की कमाई करने वाली 'Avengers: Endgame' ने इंडिया में भी कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. 'एवेजर्स: एंडगेम' इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म की इंडिया में कुल कमाई (ग्रॉस) 372.56 करोड़ हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके साथ ही ‘एवेजर्स: एंडगेम’ ने कई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारत में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (नेट कलेक्शन):

  1. बाहुबली 2 - 510.99 करोड़
  2. दंगल - 387.38 करोड़
  3. संजू - 342.53 करोड़
  4. पीके - 340.8 करोड़
  5. टाइगर जिंदा है - 339.16 करोड़
  6. बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़
  7. एवेंजर्स: एंडगेम - 312.95 करोड़
  8. पद्मावत - 302.15 करोड़
  9. सुल्तान - 300.45 करोड़
  10. धूम 3 - 284.27 करोड़

(आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक)

कमाई में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भले कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तो तोड़ दिए हैं, लेकिन ‘बाहुबली 2’ से वो अब भी पीछे है. 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ इंडिया में 500 करोड़ कमाने वाली इकलौती फिल्म है.

26 अप्रैल को इंडिया में रिलीज हुई 'एवेजर्स: एंडगेम' का पहला हफ्ता शानदार रहा था. वहीं दूसरे वीकेंड भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही. दूसरे वीकेंड फिल्म ने कुल 52.55 करोड़ कलेक्ट किए.

वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म

हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'टाइटैनिक' को पछाड़ते हुए 'एवेजर्स: एंडगेम' दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

'एवेजर्स: एंडगेम' के आगे बस अब 'अवतार' की चुनौती है, जो पिछले कई सालों से दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनी हुई है. दुनिया में कमाई के मामले में ये हैं टॉप फिल्में:

  • अवतार
  • एवेंजर्स: एंडगेम
  • टाइटैनिक
  • स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन्स
  • एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर

'एवेंजर्स’ के पीछे दीवाने लोग

'एवेंजर्स: एंडगेम' इंडिया में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर इंडिया में इतना क्रेज था कि कई जगह 24 घंटे इसके शो चलाए गए. इंडिया में फिल्म के 24 घंटे में करीब 10 लाख टिकट बुक हुए थे.

फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ब्री लार्सन, स्कारलेट जोहानसन, मार्क रुफेलो, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, बेनेडिक्ट कंबरबैच, क्रिस प्रैट और जेरेमी रेनर लीड रोल में हैं.

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ MCU फिल्मों के 11 साल लंबे सफर का अंत है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म साल 2008 में ‘आयरन मैन’ आई थी. इस 11 साल में MCU की कुल 22 फिल्में आ चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×