मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के 11 साल के लंबे सफर का अंत 'एवेंजर्स: एंडगेम' से हुआ. इस सफर में कुल 22 फिल्में आईं, जिसने आयरन मैन, थॉर, ब्लैक विडो, हल्क, कैप्टन अमेरिका, हॉकी, स्पाइडरमैन और कैप्टन मार्वल जैसे कितने सुपरहीरो इस दुनिया को दिए. बाकी दुनिया के लिए ये सिर्फ फिल्में या कैरेक्टर्स हो सकते हैं, लेकिन MCU फैंस के लिए ये उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.
इसलिए जब 26 अप्रैल को इस सफर की आखिरी फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ रिलीज हुई, तो फैंस का इमोशनल होना तो बनता था. दुनियाभर से अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कहीं फिल्म देखने के बाद ऑडियंस नम आंखों से थियेटर से बाहर निकली, तो कहीं-कहीं पूरा का पूरा हॉल ही फफक-फफफकर रो पड़ा.
चीन से खबर आई कि एक फैन की हालत रो-रोकर इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया. 21 साल की इस फैन को डॉक्टरों को ऑक्सीजन देना पड़ा. इमरजेंसी जाने की घटना भले सिर्फ चीन में हुई हो, लेकिन रिलीज होने के बाद जितने फैंस ने ये फिल्म देखी, उनकी आंखों से आंसू जरूर निकले हैं.
ये आंसू उस लंबे सफर के खत्म होने पर निकले, जो उन्होंने MCU की हर फिल्म के साथ तय किया था. कुछ लंबा, जो इतने समय तक फैंस की जिंदगी का हिस्सा रहा, वो अब खत्म हो चुका है. और फिर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में कुछ ने हमेशा के लिए अपने फेवरेट सुपरहीरो को खो दिया. इन सितारों की अब MCU में वापसी नहीं होगा, यानी अब तक जो Iron Man और Captain America बनते आए थे, वो वापस अब इन किरदारों में नहीं दिखेंगे.
एवेंजर्स को लेकर फैंस की दीवानगी ऐसी रही कि उन्होंने ट्विटर पर #ThankYouAvengers के जरिए अपनी मोहब्बत बयां की. किसी ने Iron Man को शुक्रिया कहा, तो किसी ने Thor के प्रति अपना प्यार दिखाया. इन 11 सालों में फैंस को जिंदगीभर की यादें देने के लिए लोगों ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को भी थैंक्यू बोला.
'एवेंजर्स: एंडगेम' साल की सबसे बड़ी रिलीज होगी, इसके कयास तो ट्रेड एनालिस्ट ने पहले ही लगा लिए थे, लेकिन फिल्म को दुनियाभर में ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये शायद किसी ने नहीं सोचा होगा. इन 11 सालों में 'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर', 'कैप्टन मार्वल', 'आयरन मैन', 'आयरन मैन 2', 'द इनक्रेडिबल हल्क', 'थॉर', 'द एवेंजर्स', 'आयरन मैन 3', 'थॉर: द डार्क वर्ल्ड', 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर', 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’, 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी Vol. 2', 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन', 'एंट-मैन', 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर', 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग', 'डॉक्टर स्ट्रेंज', 'ब्लैक पैंथर', 'थॉर: रैग्नॉरक', 'एंट-मैन एंड द वास्प', 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' फिल्में आई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)