ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers: Endgame का नया वीडियो, थैनोस के खिलाफ साथ आए एवेंजर्स

इस वीडियो में पहली बार साथ दिखाई दिए कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दो ट्रेलर के बाद मार्वल ने फैंस के लिए 'एवेंजर्स: एंडगेम' का स्पेशल वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में फैंस को वो सभी चीजें देखने को मिलेंगी, जो अब तक जारी ट्रेलर में नहीं थीं.

इसमें 'एवेंजर्स: एंडगेम' की पूरी टीम पहली बार साथ दिखाई दी है. आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, एंट मैन, वॉर मशीन, रॉकेट, वेबुला, कैप्टन मार्वल, हल्क, ब्लैक विडो और हॉकी को थैनोस के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयारी करते दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एवेंजर्स के इस स्पेशल लुक वीडियो में आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका का रियूनियन भी दिखाया गया है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. इसके अलावा पेपर पॉट्स और आयरन मैन को भी साथ दिखाया गया है.

इससे पहले जारी ट्रेलर में दिखाया गया था कि कैसे आयरन मैन पेपर तक मैसेज पहुंचाना चाहता है. वहीं नए वीडियो में पहली बार थैनोस को दिखाया गया है.

इससे पहले सोमवार को 'एवेंजर्स: एंडगेम' का हिंदी एंथम रिलीज किया गया था. इस एंथम को एआर रहमान ने गाया है. फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो और रहमान ने मिलकर एंथम वीडियो को लॉन्च किया.

‘एवेंजर्स के लिए बड़ा मार्केट है इंडिया’

जो रूसो फिलहाल फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए हैं. क्विंट से बातचीत में उन्होंने इंडिया में एवेंजर्स की दीवानगी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'इंडिया काफी जरुरी है. मुझे लगता है कि ये मार्वल के लिए तेजी से बढ़ता मार्केट है. हमारे प्रेस टूर का ये पहला स्टॉप है. ये पहली जगह है जहां हम अपनी फिल्म के बारे में बात करने आए हैं.'

एक रिकॉर्डिंग है जिसमें इंडियन ऑडियंस इनफिनिटी वॉर देख रही है और जैसे ही थॉर आता है, ऑडियंस ऐसे चीयर करने लगती है जैसे कोई फुटबॉल स्टेडियम हो. हम एंडगेम बनाते वक्त जब भी थक जाते थे, तो इसे देख लेते थे. हम इसे देखते और प्रेरित हो जाते.
जो रूसो, डायरेक्टर

'एवेंजर्स: एंडगेम' दुनियाभर में 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. एवेंजर्स सीरीज की ये आखिरी फिल्म होगी. इसमें ब्री लार्सन, स्कारलेट जोहानसन, रॉबर्ट डॉनी जूनियर, मार्क रुफेलो, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, बेनेडिक्ट कंबरबैच, क्रिस प्रैट और जेरेमी रेनर लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×